पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश... ट्रंप-मोदी की मुलाकात के बाद इनकी हवा टाइट क्यों?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात के बाद से पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश की चिंताएं बढ़ गई हैं. ट्रंप और मोदी की मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई. ट्रंप ने पीएम मोदी को एफ-35 फाइटर जेट देने का प्रस्ताव दिया. साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश और चीन को लेकर भी बातें कहीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2025, 11:32 AM IST
  • भारत-चीन सीमा विवाद में मध्यस्थता का ऑफर
  • बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ देता हूं: ट्रंप
पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश... ट्रंप-मोदी की मुलाकात के बाद इनकी हवा टाइट क्यों?

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात के बाद से पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश की चिंताएं बढ़ गई हैं. ट्रंप और मोदी की मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई. ट्रंप ने पीएम मोदी को एफ-35 फाइटर जेट देने का प्रस्ताव दिया. साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश और चीन को लेकर भी बातें कहीं.

बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ देता हूं: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया. ट्रंप से पूछा गया कि आप बांग्लादेश पर क्या कहना चाहेंगे? क्योंकि हमने देखा कि बाइडेन प्रशासन के दौरान वहां किस तरह डीप स्टेट काम कर रहा था. मोहम्मद युनूस जूनियर सोरोस से भी मिले थे. इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट की वहां कोई भूमिका नहीं है. 

उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा मामला है जिस पर पीएम लंबे वक्त से कार्य कर रहे हैं और काफी वर्षों से काम कर चुके हैं. मैं इसके बारे में पढ़ रहा हूं. मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री के हाथों में छोड़ता हूं.' भारत को आंखें दिखाने की हिमाकत कर रहे मोहम्मद युनूस के लिए ट्रंप का बयान झटके की तरह है. 

भारत-चीन सीमा विवाद में मध्यस्थता का दिया ऑफर

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद में मध्यस्थता का ऑफर देते हुए कहा, 'मैं भारत को देखता हूं, मैं सीमा पर झड़पें देखता हूं, जो काफी भयानक हैं. मुझे लगता है कि वे जारी रहती हैं. अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मुझे मदद करना अच्छा लगेगा, क्योंकि इसे रोका जाना चाहिए.' ट्रंप ने सीमा विवाद में चीन को लेकर सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया.

पाकिस्तान के लिए टेंशन बनेगा पांचवीं पीढ़ी का विमान

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका 2025 से भारत के साथ सैन्य उपकरणों की बिक्री को बढ़ाएगा. साथ ही पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान एफ-35 भी प्रदान करेगा. हालांकि यह भारत पर है कि वह इस पेशकश को स्वीकार करता है या नहीं, क्योंकि रूस भी अपने su-57 के जरिए नई दिल्ली को लुभा रहा है. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती रक्षा साझेदारी से पाकिस्तान की चिंता बढ़नी लाजिमी है. पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान पाकिस्तान पर रणनीतिक बढ़त प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़िएः भारत के दोनों हाथों में लड्डू, नई दिल्ली से 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मिसाइलें खरीदेगा ये देश! फिर चीन को देगा चुनौती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़