नई दिल्लीः ईरान ने दुनिया को अपना 'सोता हुआ ज्वालामुखी' दिखाया है. मिडिल ईस्ट में संघर्ष के बीच ईरान का ये कदम क्या अमेरिका और इजरायल की चिंता बढ़ाएगा या उकसाने का काम करेगा. दरअसल ईरान का इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) दुनिया के सामने अपनी अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी लाया. आईआरजीसी से जुड़े तस्नीम न्यूज की मानें तो इस अंडरग्राउंड बेस में क्रूज मिसाइलें रखी गई हैं और इस अंडरग्राउंड बेस को मिसाइल सिटी भी कहा जाता है जबकि एक ईरानी ब्रिगेडियर जनरल ने इसे सोता हुआ ज्वालामुखी करार दिया है.
ईरान के सरकारी टीवी पर इसका वीडियो सामने आया है. इसमें आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी और ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजीदेह अंडरग्राउंड बेस का दौरा करते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक कार्यक्रम में ईरान के कमांडर मेजर जनरल ने यह भी ऐलान किया कि आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स नई स्पेशल मिसाइलों का विकास कर रहा है.
Iran Unveils Underground Missile City Near Persian Gulf...
Iran has revealed a new underground missile facility stocked with hundreds of anti-ship cruise missiles, boasting a range of 1,000 km.
Who has become weak again?pic.twitter.com/Jw0Opj2iuL
— Iran Spectator (@IranSpec) February 1, 2025
इजरायल पर यहीं से हुए थे बड़े हमले?
वहीं ईरानी मीडिया में यह दावा किया गया है कि अक्टूबर और अप्रैल में ईरान ने इसी अंडग्राउंड मिसाइल बेस का इस्तेमाल करते हुए इजरायल के खिलाफ बड़े हमलों को अंजाम दिया था. वहीं हाल ही में ईरानी जनरल अली मोहम्मद नाईनी ने इसी महीने नए युद्ध अभ्यास को आयोजित करने की चेतावनी दी थी. इसमें ही मिसाइलों को इकट्ठा करने वाले भूमिगत शहर और दक्षिण में जहाजों को जुटाने वाली एक अन्य फैसिलिटी समेत मिसाइल और ड्रोन सिटी के बारे में जानकारी मिलेगी.
इजरायल और अमेरिका को सख्त संदेश
अनुमान लगाया जा रहा है कि अंडरग्राउंड मिसाइल बेस का खुलासा करके ईरान ने इजरायल, अमेरिका और कुछ खाड़ी देशों को एक सख्त संदेश दिया है. ईरान पहले भी ऐसे अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी' का अनावरण कर चुका है. इन बेस का मुख्य उद्देश्य दुश्मनों के संभावित हमले के दौरान अपने सैन्य संसाधनों को सुरक्षित रखना है. ईरान यह दिखाना चाहता है कि वह अपनी सैन्य ताकत को सुरक्षित और तैयार रख सकता है.
यह भी पढ़िएः सबसे बड़ी आबादी, चौथी सैन्य शक्ति और 5वीं अर्थव्यवस्था... सब नजरअंदाज कर भारत को टॉप 10 पावरफुल देशों से कर दिया बाहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.