सबसे बड़ी आबादी, चौथी सैन्य शक्ति और 5वीं अर्थव्यवस्था... सब नजरअंदाज कर भारत को टॉप 10 पावरफुल देशों से कर दिया बाहर

फोर्ब्स ने 2025 की टॉप 10 सबसे शक्तिशाली देशों की सूची जारी की है. इसमें भारत को जगह नहीं मिली है. इस सूची में अमेरिका टॉप पर है, जबकि 10वें नंबर पर इजरायल ने जगह बनाई है. भारत के बाहर होने पर कई विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि देश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी, चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके बाद भी भारत को टॉप-10 देशों में नहीं रखा गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2025, 10:04 AM IST
  • कैसे तय हुई रैंकिंग?
  • अमेरिका टॉप पर है
सबसे बड़ी आबादी, चौथी सैन्य शक्ति और 5वीं अर्थव्यवस्था... सब नजरअंदाज कर भारत को टॉप 10 पावरफुल देशों से कर दिया बाहर

नई दिल्लीः फोर्ब्स ने 2025 की टॉप 10 सबसे शक्तिशाली देशों की सूची जारी की है. इसमें भारत को जगह नहीं मिली है. इस सूची में अमेरिका टॉप पर है, जबकि 10वें नंबर पर इजरायल ने जगह बनाई है. भारत के बाहर होने पर कई विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि देश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी, चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके बाद भी भारत को टॉप-10 देशों में नहीं रखा गया.

कैसे तय हुई रैंकिंग?

हालांकि फोर्ब्स का कहना है कि यह रैंकिंग यूएस न्यूज की तरफ से तैयार की गई पावर सब-रैंकिंग पर आधारित है, जो पांच प्रमुख फैक्टर्स पर केंद्रित है. 

1. वैश्विक नेतृत्व क्षमता
2. आर्थिक प्रभाव
3. राजनीतिक प्रभाव
4. मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन
5. सैन्य शक्ति

यह मॉडल BAV ग्रुप की ओर से विकसित किया गया है. यह ग्लोबल मार्केटिंग कम्युनिकेशन कंपनी WPP की यूनिट है. इसमें शोध कार्य का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया है.

अमेरिका टॉप पर

अमेरिका 30.34 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी और 34.5 करोड़ की जनसंख्या के साथ पहले स्थान पर है. चीन 19.53 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी और 141.9 करोड़ की जनसंख्या के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. रूस 2.2 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 14.4 करोड़ की जनसंख्या के साथ तीसरे स्थान पर है.

यूनाइटेड किंगडम 3.73 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी और 6.91 करोड़ की जनसंख्या के साथ चौथे स्थान पर है. जर्मनी 4.92 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 8.45 करोड़ की आबादी के साथ पांचवें स्थान पर है. दक्षिण कोरिया की जीडीपी 1.95 ट्रिलियन डॉलर और जनसंख्या 5.17 करोड़ है, जिससे वह छठे स्थान पर है.

फ्रांस 3.28 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 6.65 करोड़ की जनसंख्या के साथ सातवें स्थान पर है. जापान 4.39 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 12.37 करोड़ की आबादी के साथ आठवें स्थान पर है. सऊदी अरब की जीडीपी 1.14 ट्रिलियन डॉलर और जनसंख्या 3.39 करोड़ है, जिससे वह नौवें स्थान पर है.

इजरायल 550.91 बिलियन डॉलर की जीडीपी और 93.8 लाख की जनसंख्या के साथ दसवें स्थान पर है.

भारत के बाहर होने पर सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत को टॉप 10 से बाहर करने को लेकर कई विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, सैन्य शक्ति और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को नजरअंदाज करना उचित नहीं है.

यह भी पढ़िएः भारत खरीद रहा नए लड़ाकू विमान, ऑप्शन में अमेरिकी F-21 और फ्रांस का नया राफेल जेट, जानें- किसमें कितना दम?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़