Pulwama Attack: कौन था पुलवामा का मास्टरमाइंड, जिसने खेला खूनी खेल, मसूद अजहर का था करीबी

Pulwama Attack: पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज छठी बरसी है. आज ही के दिन 2019 में सीआरपीएफ के काफिले से विस्फोटकों से लदी कार टकराई थी, जिसके बाद हुए जबरदस्त धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा में ये खूनी खेल खेला था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2025, 10:12 AM IST
  • जवानों के काफिले में मारी गई थी टक्कर
  • कौन था पुलवामा का फिदायीन हमलावर?
Pulwama Attack: कौन था पुलवामा का मास्टरमाइंड, जिसने खेला खूनी खेल, मसूद अजहर का था करीबी

नई दिल्लीः Pulwama Attack: पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज छठी बरसी है. आज ही के दिन 2019 में सीआरपीएफ के काफिले से विस्फोटकों से लदी कार टकराई थी, जिसके बाद हुए जबरदस्त धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा में ये खूनी खेल खेला था. 

जवानों के काफिले में मारी गई थी टक्कर

दरअसल 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे से होकर निकल रहा था. 78 बसें लगभग 2500 जवानों को लेकर हाईवे से गुजर रही थीं. ये काफिला जब गुजर रहा था तो ये अन्य वाहनों को प्रभावित किए बिना आगे बढ़ रहा था. लेकिन अवंतीपोरा के गोरीपारा में विस्फोटकों से भरी कार ने बस में टक्कर मारी थी. इस भयावह हमले में गाड़ियों और जवानों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए थे.  

बालाकोट एयरस्ट्राइक से लिया था बदला

आसपास छिपे आतंकी यही नहीं थमे थे, उन्होंने विस्फोट के तुरंत बाद जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. हालांकि जवान तुरंत संभल गए और उन्होंने जवाबी फायरिंग की. इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले. इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची थी और उसने राहत और बचाव अभियान चलाया था. इस आतंकी हमले के 12 दिन बाद यानी 25 फरवरी 2025 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया था. इस एयरस्ट्राइक में 300 आतंकियों को मार गिराया गया था.

कौन था पुलवामा का फिदायीन हमलावर?

अब सवाल यह है कि पुलवामा हमले में विस्फोटकों से भरी जो कार जवानों के काफिले से टकराई थी, वो चला कौन रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो 22 साल का आतंकी आदिल अहमद डार कार चला रहा था. वो दो साल पहले जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. उसे आखिरी बार 2018 में अपने घर के आसपास देखा गया था, जिसके बाद वह घर छोड़कर चला गया था और वापस नहीं आया. 

जवानों ने मास्टरमाइंड को भी मार गिराया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिदायीन हमलावर आदिल अहमद डार को पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह बार हिरासत में भी लिया था, लेकिन उसे हर बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. वहीं पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कामरान था. उसे 18 फरवरी 2019 को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलवामा आतंकी स्थल से महज 10 किमी दूर 12 घंटे चली मुठभेड़ में कामरान मारा गया था. वह जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का करीबी सहयोगी था.

यह भी पढ़िएः Most Dangerous Guns: दुनिया की 3 सबसे खतरनाक बंदूकें, कुछ ही पलों में दुश्मन का कर देती हैं द एंड!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़