नई दिल्ली: पाकिस्तान का नाम सुनते ही हमारी भवें चढ़ जाती हैं और दिमाग में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की छवि घूमने लगती है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी एक 'पाकिस्तान' बसा हुआ है, जिसके बारे में देशभर के कम ही लोगों को जानकारी होगी. वहीं, आपको यह भी बता दें कि इस 'पाकिस्तान' में रहने वाले सभी लोग हिन्दू हैं. बता दें कि यह 'पाकिस्तान' बिहार में बसा हुआ है. चलिए आज इसके बारे में कुछ खास बातें जानने की कोशिश करते हैं.
बिहार में हैं भारत का 'पाकिस्तान'
भारत का 'पाकिस्तान' बिहार के पुर्णिया जिले में है. दरअसल, पुर्णिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर श्रीनगर प्रखंड की सिंधिया पंचायत में एक टोला है. इसी जगह का नाम ही 'पाकिस्तान' है.
बताया जाता है कि इस टोले की कुल आबादी सिर्फ 1200 है. बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो इस टोले में रहने वाले लोग संथाल आदिवासी हैं, जो हिन्दू धर्म का पालन करते हैं. बिहार का ये हिस्सा उस जगह मौजूद है जहां ये शहर से बिल्कुल कटा रहता है.
स्कूल और अस्पताल भी नहीं
इस जगह के लोग मेहनत-मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं. इन लोगों को ठीक से हिन्दी तक नहीं बोलनी आती. बताया जाता है कि इस गांव में न तो कोई स्कूल है और न ही अस्पताल की सुविधा मौजूद है. यहां से प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 12 किलोमीटर है, जबकि स्कूल इस गांव से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर बने हैं.
क्यों पड़ा 'पाकिस्तान' नाम
इस जगह नाम पाकिस्तान क्यों पड़ा इस बारे में तो कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कहा जाता है कि बंटवारे के बाद ही इसका नाम पाकिस्तान रख दिया गया था. यहां पहले मुस्लिम निवासी भी रहा करते थे, जो बंटवारे के दौरान पूर्वी पाकिस्तान की ओर चले गए. कहते हैं कि उन्हीं की याद में इस टोले के लोगों ने इसे 'पाकिस्तान' नाम दे दिया, इसके बाद जो लोग यहां रहते रहे उन्होंने भी इसका नाम वही रहने दिया.
ये भी पढ़ें- चीन का काल बनेगा भारत का 'जोरावर', जानें कितना है शक्तिशाली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.