Explainer: आग अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी, लेकिन निशाने पर इजरायल; यहूदियों के खिलाफ क्यों गुस्सा भड़का?
Advertisement
trendingNow12595733

Explainer: आग अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी, लेकिन निशाने पर इजरायल; यहूदियों के खिलाफ क्यों गुस्सा भड़का?

Los Angeles Fire News: लॉस एंजिल्स और आसपास लगी आग से मची तबाही का मंजर देख कई अमेरिकी नागरिकों ने इजरायल और यहूदियों को निशाने पर लिया है, लेकिन क्यों?

Explainer: आग अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी, लेकिन निशाने पर इजरायल; यहूदियों के खिलाफ क्यों गुस्सा भड़का?

Los Angeles Wildfires 2025: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानक आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हुए है जिनमें अमेरिकी फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल हैं क्योंकि आग ने हॉलीवुड हिल्स को भी अपने चपेट में ले लिया है. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि तेज हवाएं आग को और भड़का सकती हैं. इस बीच कई इजरायल विरोधी समूहों और टिप्पणीकार ने गाजा में युद्ध और इजरायल पर अमेरिकी सैन्य खर्च को भयावह आग से जोड़ रहे हैं.

'गाजा को धधकती आग में बदलने का नतीजा !'

'टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक कोड पिंक, एक धुर-वामपंथी एक्टिविस्ट ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'अमेरिकी टैक्स गाजा में लोगों को जिंदा जलाने के काम आ रहा हो, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए जब लपटें हमारे घर तक आती हैं.'

एंटी-जायोनीस्ट यहूदी वॉयस फॉर पीस की न्यूयॉर्क शाखा ने आग के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, 'हमारे देश को रहने लायक बनाने की जगह, हमारी सरकार गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही है.'

Explainer: अमेरिका में लगी आग तो बस ट्रेलर है! 2025 शुरू होते ही 'प्रलय' ने दी दस्तक

न्यूयॉर्क के इजरायल विरोधी समूह विदिन अवर लाइफटाइम की नेता फातिमा मोहम्मद ने आग की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, 'गाजा की लपटें यहीं नहीं रुकेंगी.' उन्होंने कहा, 'गाजा पर सैकड़ों हजारों बम गिराने और उसे धधकती आग में बदलने का नतीजा, जलवायु के ऐसे परिणाम हैं जो हम सभी को प्रभावित करेंगे.'

रिपोर्ट के मुताबिक टिप्पणीकार मेहदी हसन ने भी अप्रत्यक्ष रूप से इजरायल को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता को लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग के बजट से जोड़ा. उन्होंने अपने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की तरफ से इजरायल को दी जा रही वित्तीय मदद का जिक्र किया.

लॉस एंजिलिस आग: 5 हजार घर खाक, 50 अरब डॉलर का 'लॉस', अब लुटेरों का खौफ...सड़कों पर रात काट रहे लोग

'यहूदियों को बलि का बकरा न बनाएं'

अमेरिका में कई इजरायल समर्थकों ने इन टिप्पणियों का विरोध किया है. वाशिंगटन में इजरायल के सबसे मुखर समर्थकों में से एक, न्यूयॉर्क कांग्रेसी रिची टोरेस ने आग के लिए इजरायल को दोषी ठहराने के लिए कोड पिंक की आलोचना की.

उन्होंने कहा, 'यहूदी विरोधी भावना की प्रकृति दुनिया में हर गलत चीज के लिए यहूदी लोगों और यहूदी राज्य को बलि का बकरा बनाना है.' उन्होंने एक्स पर लिखा, 'यहूदी विरोधी भावना की कार्यप्रणाली बदनामी करने वाली बलि का बकरा बनाना है: जब संदेह हो, तो यहूदियों को दोष दें.' (IANS इनपुट)

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news