US Teacher sexual abuse: अमेरिका में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. यहां टीचर ने स्टूडेंट के साथ फिजीकल रिलेशन बनाया और बच्चा तक पैदा कर डाला.
Trending Photos
US Teacher Arrested: अमेरिका के न्यूजर्सी के प्राइमरी स्कूल की एक पूर्व टीचर को लेकर ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिस पर एकबारगी भरोसा करना ही बहुत मुश्किल है. इस टीचर ने नौकरी करते हुए अपने 13 वर्षीय स्टूडेंट का यौन शोषण किया और उससे एक बच्चा भी पैदा किया. अब वह पीड़ित किशोर 19 साल का हो चुका है. जांच-पड़ताल में उसने बताया कि वह अपनी पूर्व टीचर के बच्चे का पिता है. मामला सामने आने के बाद टीचर लौरा कैरन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कई साल तक टीचर अपने पास बुलाती रही स्टूडेंट को
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, न्यू जर्सी प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा की शिक्षिका लौरा कैरन ने छात्र के साथ साल 2016 से 2020 के बीच कई बार अनुचित यौन संबंध बनाए. कैरन इस छात्र और उसकी बहन को पढ़ाती थी. ये दोनों भाई-बहन कई बार अपने टीचर के घर पर रात में रुके. इसके लिए उनके पैरेंट्स ने उन्हें अनुमति दी थी. इसी दौरान कैरन ने इस स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए और 2019 में उसके बच्चे को जन्म दिया. जब कैरन ने बच्चे को जन्म दिया तब स्टूडेंट 13 साल का था और कैरन 28 साल की थी.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
फेसबुक पोस्ट देखने के बाद बेटे ने अपने पिता को बताई सच्चाई
मामला तब सामने आया जब लड़के के पिता ने दिसंबर में एक फेसबुक पोस्ट देखी. इस पोस्ट में उसने देखा कि कैरन के बच्चे, उनमें और उनके बेटे में काफी समानताएं थीं. तब उन्होंने बेटे से डिस्कस किया. इसके बाद स्टूडेंट ने सारा मामला बताया. उसने कहा कि टीचर ने उसके साथ 11 साल की उम्र में सोना शुरू किया और 13 साल की उम्र में उसके बच्चे की मां बनी.
लड़के की बहन ने अभियोजकों को बताया कि उसे याद है कि वह अपने भाई के साथ उसी कमरे में सोती थी, लेकिन एक दिन जब वह उठी तो उसने उसे कैरन के बिस्तर पर सोते हुए पाया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले US में हड़कंप, क्या तलाक ले रहे बराक-मिशेल ओबामा?
टीचर को किया अरेस्ट
अब पूर्व टीचर कैरन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर गंभीर यौन उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और एक बच्चे के सम्मान को खतरे में डालने के आरोप हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले US में हड़कंप, क्या तलाक ले रहे बराक-मिशेल ओबामा?