वाइट हाउस के 'बाजीराव' बने काश पटेल, डेमोक्रेट्स बोले- कब्र तक होगा गलती का अहसास
Advertisement
trendingNow12654649

वाइट हाउस के 'बाजीराव' बने काश पटेल, डेमोक्रेट्स बोले- कब्र तक होगा गलती का अहसास

FBI Director Kash Patel: काश पटेल FBI के नए डायरेक्टर बन गए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दस्तावेज पर दस्तखत कर दिए हैं. हालांकि विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स ने इस फैसला का जबरदस्त विरोध किया है. यहां तक कह दिया कि इस गलती का एहसास कब्र तक होगा. 

वाइट हाउस के 'बाजीराव' बने काश पटेल, डेमोक्रेट्स बोले- कब्र तक होगा गलती का अहसास

Kash Patel: अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार (20 फरवरी) को 51-49 के मतों से कश पटेल को एफबीआई डायरेक्टर बनाने की मंजूरी दे दी. हालांकि इस फैसले का डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध किया. उन्होंने पटेल की योग्यता, उनके पुराने बयानों और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी नज़दीकी पर सवाल उठाए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंधित दस्तखत पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. पटेल ऐसे समय में एफबीआई की कमान संभाल रहे हैं जब एजेंसी विवादों में घिरी हुई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि कुछ एजेंटों को हटाया जा सकता है, लेकिन पटेल ने सीनेट में कहा कि उनकी ऐसी किसी बातचीत में कोई भूमिका नहीं रही. सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी के चेयरमैन चक ग्रासली ने पटेल का बचाव करते हुए कहा,'वह एफबीआई को कांग्रेस, राष्ट्रपति और सबसे महत्वपूर्ण, अमेरिकी जनता के प्रति जवाबदेह बनाएंगे.

कब्र तक होगा पछतावा

हालांकि डेमोक्रेट्स का कहना है कि पटेल के पास नेतृत्व का अनुभव नहीं है और उनके बयान उनकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हैं.मतदान से पहले सीनेटर क्रिस मर्फी ने चेतावनी दी, "मेरा अनुमान है कि अगर आप काश पटेल को वोट देंगे, तो किसी भी अन्य पुष्टिकरण वोट से ज्यादा आपको कब्र तक इस पर पछतावा होगा. वोटिंग से पहले डेमोक्रेटिक सीनेटर एफबीआई मुख्यालय के बाहर एकजुट हुए. सीनेटर एडम शिफ ने कहा,'यह एक ऐसा व्यक्ति है जिस पर हम भरोसा नहीं कर सकते. इसमें न तो ईमानदारी है और न ही इस काम के लिए आवश्यक चरित्र.'

इसके अलावा व्हाइट हाउस के आधिकारिक X हेंडल्स सभी एक वीडियो ट्वीट किया है. यह वीडियो हकीकत में तो रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के 'मल्हारी' गाने का है. हालांकि व्हाइट हाउस के अकाउंट ने इसमें रणवीर सिंह के चेहरे की जगह काश पटेल का चेहरा लगा दिया है.

विवादित बयान और अतीत के आरोप

पटेल ने पिछले कुछ सालों में कई विवादित बयान दिए हैं, खासकर कंजर्वेटिव मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर. उन्होंने ट्रंप के खिलाफ जांच करने वाले कानून अधिकारियों को 'अपराधी गैंगस्टर' कहा. 6 जनवरी के दंगाइयों को 'राजनीतिक कैदी' बताया और सरकार व मीडिया में मौजूद 'एंटी-ट्रंप साजिशकर्ताओं' के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

कौन हैं काश पटेल?

कश्यप 'काश' पटेल एक भारतीय-अमेरिकी वकील और पूर्व सरकारी अफसर हैं. न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में 1980 में जन्मे पटेल के माता-पिता गुजरात से हैं, जो पूर्वी अफ्रीका के युगांडा से अमेरिका आए थे. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है और ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अंतरराष्ट्रीय कानून में प्रमाणपत्र हासिल किया है. अपने करियर के दौरान, काश पटेल ने अमेरिकी रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. 

Trending news