Saudi arabaia Neom City: सऊदी अरब ने निओम मेगासिटी की तस्वीरें शेयर की है. ये शहर साल 2042 तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं यहां पर 2034 का फीफा वर्ल्ड कप भी होस्ट किया जाएगा.
Trending Photos
Saudi arabaia Neom City: सऊदी अरब ने करीब 500 अरब डॉलर के साथ रेगिस्तान में बन रहे निओम मेगासिटी की तस्वीरें शेयर की है. बता दें कि निओम शहर को बसाना सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट साल 2034 तक पूरा हो जाएगा. इस शहर को बसाने के लिए अब तक 130 मिलियन क्यूबिक मीटर से भी अधिक मिट्टी हटाई जा चुकी है. वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर कुल 4,000 ट्रक और 500 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ओडिशा से काम के लिए आए थे, चाकू की नोक पर पति के सामने पत्नी से की हैवानियत
एक इमारत में बनेगा पूरा शहर
नियोम के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर रॉबर्टो पेनो के मुताबिक नियोम में बनने वाले इमारत 'द लाइन' दुनिया में अब तक की बनाई जाने वाली सबसे लंबी इमारत है. इस इकलौती इमारत में ही पूरे निओम शहर को बसाया जाएगा. इसकी नींव और शुरुआती काम जोरों-शोरों के साथ चल रहा है. वहीं 'द लाइन' के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस गाइल्स पेंडलटन ने बताया कि इस इमारत का काम कई चरणों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस शहर में 9 मिलियन लोग रह सकते हैं. वहीं उन्होंने 'द लाइन' के प्रोजेक्ट को घटाने की अटकलों को भी खारिज किया है.
इमारत की छत से दिखेगा लाल सागर
गाइल्स पेंडलटन ने बताया कि 'द लाइन' को आबादी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह हर एक चरण में 170 किलोमीटर लंबी है. बता दें कि इस डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट को साल 2034 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साल 2034 में सऊदी अरब में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. गाइल्स के मुताबित 'द लाइन' की इमारत से आप कुछ ही दूरी पर या 1-2 लिफ्ट में ऊपर जाने पर स्टेडियम के 350 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं. यहां से आप मरीना का मजा ले सकते हैं. वहीं इमारत की छत से आप लाल सागर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज लगाकर CM कोटे से हड़पे थे फ्लैट, अब मंत्री और उसके भाई को 2 साल कैद
शहर में नहीं चलेंगी गाड़ियां
रॉबर्टो पेनो ने बताया कि इस शहर में 80,000 रेजिडेंशियल यूनिट, 9,000 होटल, रिटेल स्पेस, स्कूल, पुलिस स्टेशन और फायर स्टेशन होगा. वहीं यहां पर साल 2034 में फीफा वर्ल्ड कप होस्ट करने के लिए एक स्टेडियम भी होगा. डेवलेपर्स के मुताबिक 'द लाइन' प्रोजेक्ट स्थिरता और लाइफ क्वालिटी को महत्व देती है. यह शहर बिना सड़कों और कारों के 90 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चलेगा. यहां की 95 प्रतिशत जमीन प्रकृति के लिए संरक्षित रहेगी. वहीं यहां 5 मिनट की दूरी पर सबकुछ उपलब्ध होगा.