नरेंद्र मोदी ने तो बड़ा छक्का मारा...परेड देख पाकिस्तानी भी देने लगे बधाई, पूरा माजरा समझिए
Advertisement
trendingNow12618328

नरेंद्र मोदी ने तो बड़ा छक्का मारा...परेड देख पाकिस्तानी भी देने लगे बधाई, पूरा माजरा समझिए

Republic Day 2025: भारत ने गणतंत्र दिवस पर अदम्य साहस का परिचय दिया. परेड से लेकर वायुसेना के करतब पर दुनिया भर की निगाहें थी. इसे देखकर पाकिस्तान की तरफ से भी बधाई आई है और एक एक्सपर्ट ने कई बातें कही है. 

नरेंद्र मोदी ने तो बड़ा छक्का मारा...परेड देख पाकिस्तानी भी देने लगे बधाई, पूरा माजरा समझिए

Republic Day 2025: भारत ने गणतंत्र दिवस पर अदम्य साहस का परिचय दिया. कर्तव्य पथ की परेड और वायुसेना के पराक्रम ने दुनिया भर की निगाहें अपनी ओर खींच ली. आश्चर्य तो तब हुआ जब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आई और एक एक्सपर्ट भारत देश को बधाई देने लगे. उन्होंने कहा कि भारत की इंटरनेशनल लेवल पर जाने की अप्रोच रही है, पीएम मोदी ने तो बड़ा छक्का मारा है. जबकि हम पूरे समय अपना ही लिखते और बोलते रहते हैं. दुनिया में क्या चल रहा है ये हमारे देश को नहीं समझ आता है. जानिए उन्होंने क्या- क्या कहा. 

पाकिस्तान से आई बधाई
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखकर कहा कि भारत ने गणतंत्र दिवस का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जबकि पाकिस्तान ऐसा कर पाने में नाकामयाब रहा. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा छक्का मारा, उन्होने ओबामा को भारत बुला लिया और वो तो चाहते थे की पिछले साल गणतंत्र दिवस पर जो बाइडेन भारत आएं, लेकिन बाइडेन ने इलेक्शन का हवाला देते हुए नहीं आ पाए. 

आत्मविश्वास से भरा है भारत
पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में पीएम ने सबसे अच्छे ताल्लुक बनाए. ताकि कभी भी हालात खराब न हो, कोई मसला न हो इसके लिए उन्होंने कई विदेशी दौरा किया. आज का जो इंडिया है वो पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा हुआ है. वो इसलिए कि जो इंडिया की लीडरशिप है उसका मतलब ही है पावर को दिखाना. बहुत से देशों का कहना है कि ये बहुत जल्दी है और भारत को ये नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 90 मिनट के लिए उखड़ गई थीं पाकिस्तान की सांसें? वजह थी वो हथियार, जो दुनिया ने पहली बार देखे 

आगे उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. लेकिन भारत ने रिपब्लिक डे पर अपने पावर को दुनिया को दिखाया है. उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस का इस्तेमाल करके भारत ने अपना डिफेंस मजबूत किया, अपनी कम्यूनिकेशन को मजबूत किया, नेशनल पावर का इस्तेमाल किया. भारत का ऐसा करते देख दुनिया के अन्य देश भी भारत को बुलाने लगे. यानी की भारत ने अपने गणतंत्र दिवस को इंटरनेशनाइज्ड कर दिया है. वहीं पाकिस्तान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो अपना गणतंत्र दिवस मनाया ही नहीं. कोविड आ गए और आर्थिक स्थिति खराब हो गई. 

Trending news