Advertisement
trendingPhotos2619043
photoDetails1hindi

मिनटों में बिना थर्ड पार्टी App की मदद से डॉक्यूमेंट से PDF में होगी फाइल कन्वर्ट, देखिए तरीका

आप आसानी से बिना थर्ड पार्टी App की मदद लिए डॉक्यूमेंट से PDF में फाइल कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

सबसे पहले फाइल अपलोड करें

1/5
सबसे पहले फाइल अपलोड करें

इसके बाद कई तरह की वेबसाइट आपको शो हो जाएंगी. इनमें से किसी भी एक वेबसाइट का चयन कर सबसे पहले आपको फाइल अपलोड करनी होगी. फाइल को अपलोड करने के बाद कन्वर्ट का ऑपशन शो होगा.

डॉक्यूमेंट से PDF में फाइल कन्वर्ट

2/5
डॉक्यूमेंट से PDF में फाइल कन्वर्ट

कई बार ऐसा होता की कोई फाइल Document में होती है लेकिन कुछ प्लेटफॉर्म पर फाइल को PDF फॉर्मेट में अपलोड करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप बिना थर्ड पार्टी App के डॉक्यूमेंट से PDF में फाइल को कन्वर्ट कर सकते हैं.

Document टू PDF कन्वर्ट

3/5
Document टू PDF कन्वर्ट

Document फॉर्मेट फाइल ओपन करके उसमें बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन PDF फॉर्मेट में फाइल ओपन करने के बाद किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है यानी एक बार फाइल कन्वर्ट हुई तो फाइल में जो छपा है वो 'पत्थर की लकीर' बन जाएगा.

कन्वर्ट Document To PDF लिखकर सर्च करें

4/5
कन्वर्ट Document To PDF लिखकर सर्च करें

Document To PDF में किसी फाइल को कन्वर्ट करने के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल पर सिर्फ टाइप करना होगा Convert Document To PDF.

फाइल को करें डाउनलोड

5/5
फाइल को करें डाउनलोड

जैसे ही आप फाइल को कन्वर्ट करने का विकल्प चुनेंगे तो फाइल आसानी से कन्वर्ट हो जाएगी. ऐसे बार फाइल कन्वर्ट होने के बाद आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़