मुंबईवालों की तो ऐश हो गई! 10 मिनट में पूरा होगा घंटों का सफर, इस चीज ने ला दी चेहरे पर खुशी
Advertisement
trendingNow12618859

मुंबईवालों की तो ऐश हो गई! 10 मिनट में पूरा होगा घंटों का सफर, इस चीज ने ला दी चेहरे पर खुशी

North Channel Bridge: महाराष्ट्र के मुख्यमत्री देवेंद्र फणनवीस ने मुंबई कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले नॉर्थ चैनल ब्रिज का उद्घाटन किया है. इस पुल के जरिए यात्रियों की 1 घंटे की यात्रा 10 मिनट में पूरी हो सकेगी. 

मुंबईवालों की तो ऐश हो गई! 10 मिनट में पूरा होगा घंटों का सफर, इस चीज ने ला दी चेहरे पर खुशी

North Channel Bridge: महाराष्ट्र के मुख्यमत्री देवेंद्र फणनवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के लोगों को एक नई सौगात दी.  सीएम ने रविवार 26 जनवरी 2025 को मुंबई कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले नॉर्थ चैनल ब्रिज का उद्घाटन किया. सीएम फणनवीस ने कहा कि यह पुल मुंबई के लिए कनेक्टिविटी के तौर पर नए युग की शुरुआत करेगा.   

ये भी पढ़ें-  'छोटू ट्रैक' पर चलती हैं ये ट्रेनें, साइकिल भी छोड़ देती है इसे पीछे

कम समय में पूरी होगी यात्रा 
धनुष के आकार का यह पुल 27 जनवरी 2025 से वाहनों की आवाजाही के लिए चालू हो जाएगा. इससे बांद्रा-मरीन ड्राइव के बीच ट्रेवल टाइम घटकर सिर्फ 10 मिनट ही रह जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने वर्ली और हाजी अली के 4 नए इंटरचेंज मार्गों का भी उद्घाटन किया. बता दें कि नॉर्थ चैनल ब्रिज का उद्घाटन मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट ( MCRP) के पहले चरण को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण क्षण बन गया है, जिसका उद्घाटन पिछले साल मार्च 2024 में किया गया था. 

यात्रा को कैसे बनाएगा आसान? 
पहले यह ब्रिज सिर्फ उत्तर की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए आंशिक रूप से खुला था. अब इससे सी लिंक वाले रास्ते के जरिए साउथ की ओर जाने वाला टैफ्रिक कोस्टल रोड पर जा सकेगा. इससे मरीन ड्राइव और बांद्रा के बीच की यात्रा घटकर मात्र 10 मिनट ही रह जाएगी. पहले इसमें पूरा 1 घंटा लगता था. नॉर्थ चैनल ब्रिज प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चालू रहेगा. वहीं वर्ली और हाजी अली में 4 नए इंटरचेंज मार्ग गाड़ियों को मुख्य जंक्शनों की तरफ जाने में मदद करेंगे.   

ये भी पढ़ें- 'गली-गली में शोर है खालिस्तानी चोर है', तिरंगे का अपमान कर रहे खालिस्तानियों पर दहाड़े भारतीय शेर, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब

 

पुल की खासियत 
धनुष की आकार में बना यह पुल 143 मीटर लंबा, 24 मीटर चौड़ा और 31 मीटर ऊंचा है. इसका वजन लगभग 1,400 मेट्रिक टन के बराबर है. मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट नरिमन प्वॉइंट से दहिसार तक फैली हुई है. इसका मकसद दक्षिण मुंबई और उत्तरी उपनगरों के बीच यातायात में सुधार करना है. अधिकारियों के मुताबिक प्रोजेक्ट का पहला चरण शमल दास गांधी मार्ग से वर्ली-बांदा सी लिंक तक करीबन 94 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. 12 मार्च- 31 दिसंबर 2024 तक चालू रहने वाली इस कोस्टल रोड पर 50 लाख से ज्यादा वाहनों ने आवागमन किया. इसमें रोजाना औसतन 18 हजार से 20 हजार वाहनों का आना जाना हुआ है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news