Pakistani Army : पाकिस्तान की सेना खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों से बुरी तरह जूझ रही हैं. यहां आतंकियों ने सेना के कई जवान मारे. अब पाकिस्तानी सेना ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाकर 30 आतंकियों को मारा है.
Trending Photos
Pakistani Terrorist: पाकिस्तान इस समय अपने ही पाले आतंकवाद से बुरी तरह जूझ रहा है. जिन आतंकियों को एक समय पाकिस्तान ने शह दी, अब उन्हें ही मारने के लिए उसे एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाने पड़ रहे हैं. आलम यह है कि बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान की सेना ने विशेष तौर पर खैबर पख्तूनख्वा में अपने कई सैनिक गंवाए हैं. यहां आतंकियों ने पाकिस्तानी सैनिकों की बड़ी संख्या में हत्या की. जिससे पाकिस्तानी सेना की खासी थू-थू भी हुई. अब सेना आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के 3 जिलों में किए गए एंटी-टेरर ऑपरेशन में 30 आतंकियों को मारा है.
यह भी पढ़ें: सिर पर कंबल, गाजा का खंडहर, मौत से पहले ऐसा हो गया था हमास के 'कसाई' का हाल, सामने आया Video
भेज दिया 'जहन्नुम'
पाकिस्तान की सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 3 अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में 30 आतंकवादी मारे गए हैं. ये ऑपरेशन सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत लक्की मारवात, करक और खैबर जिलों में चलाए थे. सेना ने एक बयान में कहा, लक्की मारवत जिले में 18 आतंकवादियों को 'जहन्नुम में भेज दिया', जबकि करक में 8 आतंकवादी मारे गए. इन ऑपरेशन में कुछ आतंकी घायल भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें: कमजोर है पर कभी गुलाम नहीं हुआ, दुनिया का वो देश जो स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता
बरामद किए हथियार
पाकिस्तान पुलिस ने बयान में कहा कि घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और असलहा भी बरामद किया गया है. इससे पहले 17 जनवरी को खैबर जिले के तिराह इलाके में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में 5 आतंकवादी मारे गए थे. सुरक्षा बलों ने सरगना अजीज उर रहमान उर्फ कारी इस्माइल और मुखलिस को भी मारा था.
यह भी पढ़ें: 9 देशों से गुजरती है ये नदी लेकिन आज तक इस पर कोई नहीं बना पाया पुल, समुद्र से ज्यादा...
टीटीपी के खिलाफ अभियान चला रही सेना
साल 2021 में जब से अफगान तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया है तब से ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पाकिस्तानी सेना पर हमलावर है. टीटीपी या पाकिस्तान तालिबान एक अलग समूह है. इस साल सेना और टीटीपी के बीच हुई मुठभेड़ों में करीब 700 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने 30 आतंकवादियों के मारे जाने को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है. साथ ही कहा कि सुरक्षा बलों का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता.