'किसकी टंकी चुरा लिए हो बे...', पाकिस्तान ने लॉन्च किया सैटेलाइट तो आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ने लगाई क्लास
Advertisement
trendingNow12606058

'किसकी टंकी चुरा लिए हो बे...', पाकिस्तान ने लॉन्च किया सैटेलाइट तो आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ने लगाई क्लास

Pakistan Satellite: पाकिस्तान ने हाल ही में अपनी पहली स्वदेशी सैटेलाइट चीन की मदद से लॉन्च की है. इसको लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गदगद हैं लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर उन्होंने खुशी जाहिर की तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. 

'किसकी टंकी चुरा लिए हो बे...', पाकिस्तान ने लॉन्च किया सैटेलाइट तो आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ने लगाई क्लास

Pakistan launches first EO-1 satellite: पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपना पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (ईओ-1) सैटेलाइट लॉन्च की है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. हालांकि जैसे ही उन्होंने यह पोस्ट की तो लोगों ने ट्रोल करना शुरू करना शुरू कर दिया. खास तौर पर इस सैटेलाइट के डिजाइन की वजह से पाकिस्तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. लोगों ने इसकी तुलना एक पांकी टंकी से कर डाली. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सैटेलाइट की एक तस्वीर पोस्ट करके इस उपलब्धि की सराहना की. शरीफ ने पोस्ट में लिखा,'ऊंची उड़ान भरते हुए! देश के लिए गर्व का लम्हा, जब पाकिस्तान ने चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपनी पहली स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट को फख्र के साथ लॉन्च किया.' 

शहबाज शरीफ ने आगे कहा,'SUPARCO के नेतृत्व में यह अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हमारे देश की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है. हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनके समर्पण और एक बेहतरीन टीम प्रयास के लिए बधाई.' शहबाज शरीफ ने जैसे ही पोस्ट किया तो नेटिज़ेंस ने भी मोर्चा संभाल लिया और मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया. पोस्ट के जवाब में पानी की टंकी की तस्वीरें साझा करके सैटेलाइट को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक एक्स यूजर ने सैटेलाइट की तस्वीर के साथ बाढ़ वाले इलाके का एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो शेयर किया और शहबाज शरीफ को टैग करते हुए लिखा,'हेलो भाई मोटर बंद करो, अब भर गया पानी पूरे पड़ोस तक आ रहा है.'

fallback

एक अन्य ने अपनी पोस्ट में सफ़ेद पानी की टंकी की तस्वीर शेयर करते हुए मज़ाक उड़ाया और कहा,'सेम टू सेम.' एक और यूजर ने फ़्लोर-क्लीनिंग सॉल्यूशन की बोतल की तस्वीर के साथ जवाब दिया और इसे सैटेलाइट जैसा ही बताया. वहीं एक और यूजर ने लिखा,'अब किसकी पानी की टंकी चुरा लिए हो बे.'

Trending news