दिल्ली-मुंबई में जिस चीज से परेशान हैं लोग, पाकिस्तान ने इस शहर में वो टंटा ही कर दिया खत्म
Advertisement
trendingNow12655033

दिल्ली-मुंबई में जिस चीज से परेशान हैं लोग, पाकिस्तान ने इस शहर में वो टंटा ही कर दिया खत्म

Pakistan News: पाकिस्तान में कराची शहर के मेयर ने पूरे इलाके में पार्किंग फीस को माफ करने का आदेश दिया है. अब शहरवासियों को गाड़ी पार्क करने के लिए शुल्क नहीं देना होगा. 

 

दिल्ली-मुंबई में जिस चीज से परेशान हैं लोग, पाकिस्तान ने इस शहर में वो टंटा ही कर दिया खत्म

Pakistan News: भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों में गाड़ी पार्क करने के लिए कुछ इलाकों में पार्किंग फीस देनी पड़ती है. कई जगहों पर तो इसके लिए जनता को लूटा भी जाता है. भारत में ये समस्या आम है, हालांकि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को अब इससे काफी राहत मिल चुकी है. दरअसल यहां के कराची शहर में अब जनता को पार्किंग के लिए फीस नहीं देनी पड़ेगी.  

ये भी पढ़ें- मायानगरी वालों विदेश भूल जाओगे...अब बनेगा लंदन जैसा मुंबई आई, आसमान से होगा शहर का दीदार

शहर में माफ हुई पार्किंग फीस 
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'समा टीवी' के मुताबिक कराची के मेयर ने शहर में पार्किंग फीस को माफ करने का फैसला सुनाया है. शहर की ट्रैफिक पुलिस भी इस आदेश का पालन करने लगी है. इस नए आदेश के तहत अब शहरवासी किसी भी पार्किंग वाले इलाके में बिना किसी झंझट के आराम से अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं. गुरुवार 20 फरवरी 2025 को भी पूरे शहर में पार्किंग माफियाओं की ओर से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया गया. 

जनता ने सराहा फैसला 
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कराची के रिगल या मोबाइल मार्केट समेत कुछ कमर्शियल इलाकों में पार्किंग चार्ज को माफ कर दिया गया है. अब लोग सिंगल लेन में बिना किसी शुल्क के अपनी गाड़ी और मोटरसाइकिल पार्क कर सकते हैं, हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है, जिससे लोगों में चिंता पैदा हो रही है. एक और कराची के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया तो वहीं कुछ लोगों में संदेह है कि यह फैसला कबतक जारी रहेगा. एक नागरिक ने मेयर के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि गाड़ी पार्क करने के लिए कोई आपसे 20-30 रुपये मांगने नहीं आया. 

ये भी पढ़ें- एक मकान में बसेगा पूरा शहर, नहीं चलेगीं गाड़ियां, रेगिस्तान में सऊदी बना रहा 'अजूबा'

इस बात की है चिंता 
एक ओर जहां फैसले की तारीफ हो रही है तो वहीं कुछ लोगों को चिंता है कि कहीं इससे पुलिस के अचानक उनके वाहन को जब्त करने की समस्या न बढ़ जाए. एक मोटरसाइकिल चालक ने कहा,' माफिया अब पैसे नहीं लेगा, लेकिन क्या अदर पुलिस अचानक लोगों की गाड़ियां उठाना शुरु कर दे तो?' वहीं सरकार के आदेश के बाद अभी भी कुछ इलाकों में पार्किंग फीस ली जा रही है, जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन से इसे पूरी तरह लागू करने के लिए कहा है. इस फैसले को छावनी बोर्ड से अलग रखा गया है. यानी इस इलाके में पार्किंग चार्ज देना पड़ेगा. 

Trending news