मैं नवाज शरीफ नहीं हूं, सेना से नहीं करूंगा समझौता... इमरान खान की ललकार
Advertisement
trendingNow12604458

मैं नवाज शरीफ नहीं हूं, सेना से नहीं करूंगा समझौता... इमरान खान की ललकार

Pakistan News: मैं नवाज शरीफ नहीं हूं कि जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता करूं. ये तंज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज शरीफ पर किया है. नवाज शरीफ दो बार साल 2000 और 2019 में सेना से समझौता कर के देश छोड़ दिया था.

मैं नवाज शरीफ नहीं हूं, सेना से नहीं करूंगा समझौता... इमरान खान की ललकार

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि 'मैं नवाज शरीफ नहीं हूं' कि जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता करूं. दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के नेता शरीफ ने दो बार पाकिस्तानी सेना से सौदा कर देश छोड़ दिया था.

नवाज शरीफ ने पहली बार साल 2000 की शुरुआत में सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ और दूसरी बार 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ सौदा करने के बाद देश छोड़ दिया था. पीटीआई नेता खान ने बुधवार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि चाहे कोई भी हथकंडा अपनाया जाए, मैं कोई सौदा नहीं करूंगा."

"मैं पाकिस्तान में रहा हूं और यहीं मरूंगा": इमरान खान 
उन्होंने आगे नवाज शरीफ पर तंज करते हुए कहा, "मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जो भ्रष्टाचार से कमाए गए अपने अरबों डॉलर बचाना चाहते हैं. मैं पाकिस्तान में रहा हूं और यहीं मरूंगा. मैं हमेशा अपने देश के लिए खड़ा रहूंगा."

खान पर कई मामले 
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी और सेना का समर्थन प्राप्त शहबाज शरीफ की सरकार के बीच जारी बातचीत के बीच खान ने यह टिप्पणी की है. अनुमान है कि वह वार्ता सफल होने पर जेल से बाहर आ सकते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवाज शरीफ ( Shehbaza Sharif )  के छोटे भाई हैं. इमरान खान कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में हैं.

खान पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेधावी लोग और निवेशकर्ता तेजी से मुल्क छोड़ कर दूसरे मुल्कों में जा रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह देश का माहौल है. उन्होंने कहा कि देश की स्थिरता पर अब लोगों को यकीन नहीं है. ( भाषा इनपुट के साथ )

Trending news