Video: पाकिस्तान में ठेले पर कुल्फी, खीर बेच रहे 'डोनाल्ड ट्रंप', सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
Advertisement
trendingNow12601827

Video: पाकिस्तान में ठेले पर कुल्फी, खीर बेच रहे 'डोनाल्ड ट्रंप', सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर

Trump look-alike sings to sell Kheer in Pakistan: एक तरफ अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान में 'डोनाल्ड ट्रंप' सड़कों पर खीर बेचते देखे गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के खीर बेचते, गाना गाते, लोगों के साथ सेल्फी लेते वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. जो भी वीडियो देख रहा है, उसका सिर चकरा ही जा रहा है. आखिर असली मामला क्या है? क्या सच में डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में खीर बेच रहे हैं? जानें सबकुछ और देखें वीडियो.

Video: पाकिस्तान में ठेले पर कुल्फी, खीर बेच रहे 'डोनाल्ड ट्रंप', सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर

Meet Donald Trump doppelganger: अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में कुछ दिन ही बाकी है. इसके पहले पाकिस्तान में डोनाल्ड ट्रंप के कुल्फी बेचते, गाना गाते वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया. कई बार नजरों के सामने कुछ ऐसी चीजे आ जाती है जिसे देखकर आप यकीन ही नहीं कर पाते. ऐसा ही वीडियो को देखकर आपको लगेगा. सबसे पहले पाकिस्तान का वायरल वीडियो आप देखें फिर समझाते हैं कि असली मामला क्या है.

पाकिस्तान में कुल्फी बेचने वाले 'डोनाल्ड ट्रंप'

पाकिस्तान में खीर बेचते, गाना गाते दिखे 'ट्रंप'

अब समझते हैं आखिर मामला क्या है?
आपको पहले ही बता दें कि वीडियो डोनाल्ड ट्रंप का नहीं है. वीडियो में दिख रहा आदमी ट्रंप के हमशक्ल जैसा है. जो पाकिस्तान का है. डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखने वाले आदमी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है .वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुल्फी बेचने वाला यह शख्स गलियों  में जोर-जोर से गाना गाकर कुल्फी बेच रहा है. लेकिन यह इंटरनेट पर फेमस अपने गाने या कुल्फी की वजह से नहीं, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह दिखने की वजह से हुआ है.

कुल्फी बेचने वाला यह शख्स हुबहु पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखता है. सोशल मीडिया पर इस शख्स की वीडियो सामने आते ही इसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. एक बार को ये वीडियो देखकर आप सभी को झटका लगेगा. ये शख्स सड़कों पर गाना गाकर स्टाइल में कुल्फी बेच रहा है. लोगों को ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

पाकिस्तानी का नाम सलीम बग्गा है, जो ऐल्बिनिज़म बीमारी से परेशान हैं
53 साल के सलीम बग्गा ऐल्बिनिजम से पीड़ित हैं. दरअसल, ऐल्बिनिजम एक वंशानुगत विकार है जिसकी वजह से त्वचा, बाल, और आंखें बहुत सुनहरें रंग की हो जाती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलवार कमीज के ऊपर एक काली जैकेट पहन रखी है। शहर के लोग उनके साथ ट्रंप की तरह दिखने की वजह से सेल्फी लेते हैं.

सलीम गाते हैं गाना, असली ट्रंप को खीर खाने का दिया न्योता
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, सलीम को गाना गाने का भी शौक है. स्थानीय निवासी इमरान अशरफ़ बग्गा के साथ एक सेल्फी लेते हैं. अशरफ़ ने कहा, "उनकी खीर वाकई बहुत स्वादिष्ट है... हम उनसे बात करते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं और हम अपने दोस्तों को बताते हैं कि हमने ट्रंप के साथ ये तस्वीरें ली हैं." बग्गा बाज़ार में और यहां तक कि साहीवाल जिले में अपने घर के पड़ोस में भी लोगों की नज़रों और कैमरों की भीड़ से बेपरवाह हैं. निमंत्रण देने से पहले उन्होंने कहा, "मेरा चेहरा डोनाल्ड ट्रंप जैसा है, इसलिए लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं... मुझे बहुत अच्छा लगता है." उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप साहब, आप चुनाव जीत गए हैं, अब यहां आइए और मेरी खीर खाइए, आपको वाकई बहुत मज़ा आएगा."

Trending news