Monkeypox: अब डराने लगा है मंकीपॉक्स.. इस देश में भी फैली दहशत, वायरस ने बदला अपना रूप
Advertisement
trendingNow12401242

Monkeypox: अब डराने लगा है मंकीपॉक्स.. इस देश में भी फैली दहशत, वायरस ने बदला अपना रूप

Monkeypox Emergency: मकीपॉक्स वायरस ने एक बार फिर पूरी दुनिया में हेल्थ इमरजेंसी की घंटी बजा दी है. घातक वायरस कई देशों में फैल चुका है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 15 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के मरीज मिल चुके हैं.

Monkeypox: अब डराने लगा है मंकीपॉक्स.. इस देश में भी फैली दहशत, वायरस ने बदला अपना रूप

Monkeypox Emergency: मकीपॉक्स वायरस ने एक बार फिर पूरी दुनिया में हेल्थ इमरजेंसी की घंटी बजा दी है. घातक वायरस कई देशों में फैल चुका है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 15 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के मरीज मिल चुके हैं. चिंता की बात यह है कि इस वायरस का टीका अभी तक नहीं बना है और वायरस म्यूटेट होकर पहले की तुलना में अब तेजी से फैल रहा है. मंकीपॉक्स का ताजा मामला फिलीपींस में सामने आया है.

फिलीपींस में भी मिला मंकीपॉक्स का नया मामला

फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स वायरस के हल्के क्लेड 2 टाइप के 2 नए केस की पुष्टि की है. देश में इन दो मामलों के मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या तीन हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री टियोडोरो हरबोसा ने बताया कि फिलीपींस के मेट्रो मनीला में मंकीपॉक्स क्लेड II के केस मिलने के बाद इसके प्रसार की आशंका बढ़ गई है. 

दो केस मिलने के बाद बढ़ी चिंता

मेट्रो मनीला में एक 37 वर्षीय पुरुष मकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया है. उसके शरीर पर पिछले हफ्ते दाने दिखाई दिए थे. जिसके बाद उसके सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया. दूसरा केस राजधानी से 32 वर्षीय पुरुष का है, जिसके शरीर पर त्वचा से संबंधित घाव पाए गए. फिलीपींस ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि उसने मंकीपॉक्स वायरस के हल्के प्रकार का एक मामला पाया है. जो एक 33 वर्षीय पुरुष में था, जिसका फिलीपींस के बाहर यात्रा का कोई इतिहास नहीं है.

2022 से अब तक 12 मामले आ चुके सामने

इस साल मिले तीन मामलों के साथ, जुलाई 2022 से अब तक फिलीपींस में 12 लैब-पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस महीने की शुरुआत में मंकीपॉक्स को एक वैश्विक सार्वजनिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. दो सालों में यह दूसरी बार है जब मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित की गई है. वायरस के एक नए वेरिएंट ने वैश्विक चिंता को बढ़ा दिया है. क्योंकि यह सामान्य करीबी संपर्क के माध्यम से आसानी से फैलता हुआ दिखाई दे रहा है.

इन देशों में फैला मंकीपॉक्स का खतरा

अब आपको बताते हैं यह वायरस किन देशों में फैल चुका है. बुरुंडी, कैमरून, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, घाना, आइवरी कोस्ट, केन्या, लाइबेरिया, मोजाम्बिक, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, कांगो गणराज्य, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, थाईलैंड और युगांडा में मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं.

मंकीपॉक्स के कई लक्षण हैं..

बुखार: संक्रमित व्यक्ति को सामान्यतः 1-3 दिन पहले बुखार आता है.
सिरदर्द: तेज सिरदर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है.
शरीर में दर्द: मांसपेशियों में दर्द और अकड़न होती है.
थकान: थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होती है.
सूजन: लिम्फ नोड्स (गर्दन, कांख, और जांघों में) सूजन हो सकती है.
रैश (दाने): बुखार के 1-3 दिनों के बाद शरीर पर दाने निकल आते हैं. ये दाने मुँह, चेहरे, हाथों, पैरों, और अन्य हिस्सों पर हो सकते हैं. ये दाने तरल पदार्थ से भरे होते हैं और बाद में पपड़ी में बदल जाते हैं.
शरीर में घाव: दानों के फूटने के बाद त्वचा पर घाव हो सकते हैं जो धीरे-धीरे ठीक होते हैं.
ठंड लगना: संक्रमित व्यक्ति को ठंड लग सकती है.
सांस लेने में दिक्कत: कुछ मामलों में सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है.

संक्रमण के 7-14 दिनों के बाद दिखते हैं लक्षण

ये लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 7-14 दिनों के बाद शुरू होते हैं, लेकिन कभी-कभी 5-21 दिनों के बाद भी दिखाई दे सकते हैं. मंकीपॉक्स आमतौर पर हल्का होता है, लेकिन गंभीर मामलों में इसे घातक भी हो सकता है, विशेषकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए.

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news