Fingers Length: उंगलियों की लंबाई से है सेक्सुएलिटी का कनेक्शन? रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow11374163

Fingers Length: उंगलियों की लंबाई से है सेक्सुएलिटी का कनेक्शन? रिसर्च में चौकाने वाला खुलासा

Human Research: रिसर्च के लेखक के मुताबिक एक समान जुड़वां बच्चे जो अपने 100% जीन साझा करते हैं, उनकी सेक्सुएलिटी पूरी तरह अलग हो सकती है. शोध से यह पता चलता है कि किसी इंसान की कामुकता गर्भ में निर्धारित होती है और यह उस पुरुष हार्मोन की मात्रा पर निर्भर करती है.

उंगलियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. (सांकेतिक तस्वीर सोशल मीडिया))

Study report: आर्काइव ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर (Archives of Sexual Behaviour) की एक रिपोर्ट में महिलाओं की उंगलियां (Fingers) से जुड़ा एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं की उंगलियां उनकी सेक्सुएलिटी (Sexuality) के बारे में बताती हैं. इस रिपोर्ट में लिखा है कि जिन महिलाओं की रिंग फिंगर और तर्जनी की लंबाई में अंतर होता है उनमें समलैंगिक होने की संभावना अधिक होती है.

शोध में क्या निकला?

आपको बता दें कि शोधकर्ताओं ने इसके लिए कुछ जुड़वा महिलाओं की उंगलियों के 18 पेयर को जांचा जिसमें यह देखने को मिला कि उनमें एक महिला लेस्बियन निकली तो दूसरी सामान्य थी. शोध के दौरान जो महिलाएं लेस्बियन निकलीं उनकी उंगलियों की लंबाई में काफी अंतर था. 

पुरुषों पर भी हुआ सर्वे

बीबीसी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसेक्स यूनिवर्सिटी (University of Essex) के शोधकर्ताओं का मानना है कि महिलाओं के शरीर में इस तरह के बदलावों के लिए गर्भ का टेस्टोस्टेरोन (testosterone) सबसे ज्यादा जिम्मेदार होता है. आपको बता दें कि इसी शोध को पुरुषों पर भी आजमाया गया लेकिन उनमें उंगलियों से जुड़ा इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया.

रिसर्च रिपोर्ट में ये भी लिखा गया कि महिलाओं में आमतौर पर तर्जनी (दूसरी) और अनामिका (चौथी) उंगलियां समान लंबाई की होती हैं, जबकि पुरुषों में दोनों के बीच बड़ा अंतर होता है.

रिपोर्ट में दावा

रिसर्च के लेखक के मुताबिक एक समान जुड़वां बच्चे जो अपने 100% जीन साझा करते हैं, उनकी सेक्सुएलिटी पूरी तरह अलग हो सकती है. शोध से यह पता चलता है कि किसी इंसान की कामुकता गर्भ में निर्धारित होती है और यह उस पुरुष हार्मोन की मात्रा पर निर्भर करती है. जिसके आधार पर लोग खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. वहीं हार्मोन के स्तर और उंगलियों की लंबाई में अंतर के बीच की कड़ी के कारण, किसी महिला के हाथों को देखकर उसकी सेक्सुएलिटी का पता कुछ हद तक लगाया जा सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news