कट्टरपंथियों के कब्जे में बांग्लादेश! डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी संभालते ही दे दिया बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow12617872

कट्टरपंथियों के कब्जे में बांग्लादेश! डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी संभालते ही दे दिया बड़ा झटका

Delhi News: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद लगातार कई अहम फैसले ले रहे हैं. अपने ताजा फैसले में उन्होंने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को करारा झटका देते हुए सभी सहायता बंद करने का फैसला किया है.

कट्टरपंथियों के कब्जे में बांग्लादेश! डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी संभालते ही दे दिया बड़ा झटका

Delhi News: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद लगातार कई अहम फैसले ले रहे हैं. अपने ताजा फैसले में उन्होंने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को करारा झटका देते हुए सभी सहायता बंद करने का फैसला किया है. अमेरिकी एजेंसी यूएसएआईडी ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों, अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी काम को फौरन बंद करने या निलंबित करने का ऐलान किया है.

शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद बांग्लादेश में कट्टपंथियों ने हिन्दुओं का कत्लेआम किया और कई धार्मिक स्थलों को भी आग के हवाले कर दिया था. बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ दुनियाभर में युनूस सरकार की जमकर आलोचना हुई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प भी थे. उन्होंने तब बांग्लादेश में 'कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म विरोधी एजेंडे' के खिलाफ हिंदू की रक्षा करने और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंधों को मजबूत करने का भी वादा किया था. अब ट्रंप ने करीब दो महीने बाद जैसे ही सत्ता संभाली बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया.  

ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर चला भारत का 'पीला पंजा', BSF ने यूं खत्म कर दी बांग्लादेश की बंकर वाली साजिश

मोहम्मद युनूस के सामने बड़ी चुनौती
बांग्लादेश पहले से ही भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अमेरिका के इस फैसले के बाद अब मोहम्मद युनूस को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.  USAID ने फंडिंग निलंबन पर अपने लेटर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया आदेश का हवाला देते हुए कहा, 'यह लेटर सभी यूएसएआईडी/बांग्लादेश कार्यान्वयन भागीदारों को आपके USAID/बांग्लादेश अनुबंध, कार्य आदेश के तहत किसी भी काम जैसे- अनुदान, सहकारी समझौता, या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन को फौरन बंद करने या निलंबित करने का निर्देश दिया है.'

ट्रम्प ने 20 जनवरी को शपथ लेने के कुछ ही घंटो बाद अपनी विदेश नीति की समीक्षा होने तक अमेरिकी विदेशी विकास सहायता में 90 दिनों तक रोकने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही बांग्लादेश में अमेरिका द्वारा वित्त पोषित गैर सरकारी संगठनों समेत अलग-अलग प्रोजेक्ट्स और स्टेकहॉल्डर्स इस आदेश को लेकर पहले से ही परेशान थे.

जयशंकर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक मुद्दे पर मार्को रुबियो से की थी मुलाकात 
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 22 जनवरी को अमेरिका के नवनियुक्त राज्य सचिव मार्को रुबियो के साथ बांग्लादेश के बारे में चर्चा की थी. इसके बाद के कुछ दिनों बाद ट्रंप का ये फैसला आया है. बैठक के बाद जयशंकर से सवाल पूछा गया कि क्या अमेरिकी विदेश सचिव के साथ बैठक के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक मुद्दे पर चर्चा हुई तो इस पर उन्होंने कहा, 'हां, हमने बांग्लादेश पर एक संक्षिप्त चर्चा की.' हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. 

Trending news