Covid-19 Origin: अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए का दावा है कि कोरोना वायरस महामारी के लिए जिम्मेदार चीन है. सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने कहा कि वुहान के लैब से कोविड-19 वायरस फैलने की ज़्यादा संभावना है.
Trending Photos
America: अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए (CIA) ने कोविड महामारी को लेकर बड़ा दावा किया है. केंद्रीय एजेंसी ने कोरोना वायरस पर एक नया आकलन जारी करते हुए कहा कि वायरस के जानवरों की बजाय चीनी प्रयोगशाला से लीक होने की 'ज़्यादा संभावना' है. इसकी पुष्टि सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने की.
डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2020-2021 तक राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में काम करने वाले रैटक्लिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोविड महामारी कैसे फैली इसे लेकर आकलन करना होगा.
The CIA has shifted its stance on COVID-19's origin, now believing it more likely leaked from a Chinese lab.
This follows John Ratcliffe's confirmation as CIA director, who prioritised assessing COVID's origins@jyotsnakumar13 tells you more#Covid19 pic.twitter.com/GGF5e9NmMr
— WION (@WIONews) January 26, 2025
CIA का दावा
ब्रेइटबार्ट न्यूज़ के मुताबिक, रैटक्लिफ का दावा है कि कोविड-19 वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है. हालांकि, इस तरह के दावों पर चीन ने कई बार आपत्ति जताई है. इससे पहले जब इस तरह के आरोप चीन पर लगे थे तब भी उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस लैब से नहीं आया है.
सीआईए के एक प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'सीआईए को इस पर कम भरोसा है, लेकिन उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर COVID -19 महामारी की शोध-संबंधित उत्पत्ति की तुलना में अधिक होने की संभावना है.'
एजेंसी इससे पहले भी कहा है कि कोरोना जानवरों की बजाय वुहान के लैब से फैलने की 'संभावनाएं ज्यादा' है. CIA प्रवक्ता ने कहा, 'सीआईए का आकलन जारी है' एक अमेरिकी अधिकारी ने एएफपी को बताया कि यह बदलाव पिछले सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स द्वारा आदेशित मौजूदा खुफिया जानकारी के एक नए विश्लेषण पर आधारित था, जो इस सप्ताह रैटक्लिफ के आने से पहले पूरा हो गया था.
कोरोना वायरस के मिलने के ठोस सबूत
ज्ञात हो कि सबसे पहले कोविड-19 के मामले चीन के वुहान शहर में सामने आए थे, जहां पर एक प्रमुख कोरोनोवायरस रिसर्च सेंटर है. कई रिपोर्ट के मुताबिक़, इस बात के ठोस सबूत हैं कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति जीव-जंतुओं से हुई और इंसानों तक पहुंच गई है.