Advertisement
trendingPhotos2638233
photoDetails1hindi

फिल्मी दुनिया का एहसास कराती हैं ये 5 जगहें, लगती हैं कुदरत का करिश्मा!

सभी को घूमना पसंद होता ही है. दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिसकी खूबसूरती की दुनिया दिवानी है. इन जगहों को देखकर मन मंत्रमुग्ध हो जाता है. आज हम कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में आपको बताएंगे जो दुनिया की ख़ूबसूरत जगहों में शुमार है.

1/6

सभी को घूमना पसंद होता ही है. दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिसकी खूबसूरती की दुनिया दिवानी है. इन जगहों को देखकर मन मंत्रमुग्ध हो जाता है. आज हम कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में आपको बताएंगे जो दुनिया की ख़ूबसूरत जगहों में शुमार है.

केव ऑफ द क्रिस्टल

2/6
केव ऑफ द क्रिस्टल

जैसा की केव नाम से ही समझ आ रहा है गुफा,  ये जगह ज़मीन के नीचे है यहां पर जमीन के नीचे क्रिस्टल के पहाड़ बने हैं. गुफा के अंदर कई विशाल पिलर मौजूद हैं. इस गुफा में मौजूद क्रिस्टल से बने ये खंबे 5 लाख साल से भी अधिक पुराना है.

 

टोडस्टूल जियोलॉजिकल पार्क

3/6
टोडस्टूल जियोलॉजिकल पार्क

अमेरिका में मौजूद यह पार्क अपनी असामान्य चट्टानों की संरचनाओं के लिए जाना जाता है. यह चट्टान मशरूम की तरह दिखते हैं. लोग एक एक बार इसको देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं. यह पार्क 24 घंटे खुला रहता है.

 

पामुक्काले

4/6
पामुक्काले

यह जगह किसी जादू से कम नहीं है. इस झील में नीला पानी है जिसे मिनरल वाटर माना जाता है. कहा जाता है कि यहां ऐसे झरने कई हजारों सालों से हैं. ऐसा माना जाता है कि गर्म पानी के इन झरनों में नहाने से स्किन संबंधी बीमारियां ठीक होती हैं.

तियान्ज़ी पर्वत

5/6
 तियान्ज़ी पर्वत

इन पहाड़ों में जाने की हिम्मत हर कोई नहीं जुटा पाता है. यहां पर पेड़ और पहाड़ों के आकार बहुत पतले और लंबे हैं. जिसका साइज देख कर लोग हैरान हो जाते हैं.तियान्ज़ी पर्वत को उसके हरे पत्थरों के कारण किंगयान पर्वत कहा जाता है.

जायंट'स कॉज़वे

6/6
जायंट'स कॉज़वे

कुदरत के करिश्में ने इस जगह को नायाब तरीके से तराशा है. यहां पर सीढ़ी की तरह चट्टान बनी है. इस जगह को देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे इंसानों ने बनाया होगा पर ये ज्वालामुखी फटने से ऐसा बना है.

 

Disclaimer  प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़