2025 में कौन सा होगा Xiaomi का पहला स्मार्टफोन? कंपनी ने जारी किया टीजर
Advertisement
trendingNow12578022

2025 में कौन सा होगा Xiaomi का पहला स्मार्टफोन? कंपनी ने जारी किया टीजर

Xiaomi 2025 First Smartphone: शाओमी हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि कंपनी 2025 में सबसे पहले अपना कौन सा स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. 

2025 में कौन सा होगा Xiaomi का पहला स्मार्टफोन? कंपनी ने जारी किया टीजर

Xiaomi First Phone 2025: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी शाओमी हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है. अब कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि कंपनी 2025 में सबसे पहले अपना कौन सा स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी. कौन सा होगा कंपनी का पहला फोन. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. 

कंपनी ने जारी किया टीजर
शाओमी ने 2025 में अपने पहले स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर जारी किया है. रेडमी इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट करके टीजर जारी किया है. हालांकि, कंपनी ने स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया है लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन Redmi 14C हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - धड़ाम से गिरे Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के दाम, फटाफट कर लें बुक

Redmi 14C के अनुमानित फीचर्स 
ऐसी अफवाह है कि रेडमी 14सी रेडमी 14आर का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इस फोन में रेडमी 14आर के जैसे ही स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1640 x 720 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले हो सकता है. बेहतर विजिबिलिटी के लिए फोन में 600 निट्स तक की ब्राइटनेस हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - Bluesky में मिल सकता X जैसा यह खास फीचर, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

फोन का कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,160mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और एक एड्रेनो जीपीयू मिलने की उम्मीद है. फोन हाइपरओएस के साथ एंड्रॉइड 14 पर चलेगा. यह डिवाइस स्मूथ और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस का वादा करता है. 

Trending news