WiFi राउटर को इस पोजीशन पर कर दें सेट, बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा इंटरनेट
Advertisement
trendingNow12624454

WiFi राउटर को इस पोजीशन पर कर दें सेट, बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा इंटरनेट

WiFi Router Best Position for Internet: क्या आप जानते हैं कि आपके वाईफाई राउटर की पोजीशन भी इंटरनेट की स्पीड को प्रभावित करती है. जी हां, अगर आप अपने वाईफाई राउटर को सही जगह पर नहीं रखते हैं तो आपको इंटरनेट की स्पीड में दिक्कत आ सकती है. 

WiFi राउटर को इस पोजीशन पर कर दें सेट, बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा इंटरनेट

WiFi Router High Internet Speed: आज के समय में इंटरनेट सभी की जरूरत बन गया है. घर हो या ऑफिस, हर जगह लोगों को वाईफाई की जरूरत होती है. लेकिन, कई बार वाई-फाई की स्पीड स्लो हो जाती है, जिससे लोगों को अपने जरूरी काम करने में परेशानी होती है. वाई-फाई की स्पीड कम होने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपके वाईफाई राउटर की पोजीशन भी इंटरनेट की स्पीड को प्रभावित करती है. जी हां, अगर आप अपने वाईफाई राउटर को सही जगह पर नहीं रखते हैं तो आपको इंटरनेट की स्पीड में दिक्कत आ सकती है. 

टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं, जिसमें लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेटा की सुविधा मिलती है. लेकिन, हाई स्पीड इंटनेट और ज्यादा डेटा के लिए लोग वाई-फाई लगवाना पसंद करते हैं. ऐसे में इंटरनेट की स्पीड कम होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि वाईफाई राउटर को कहां और कैसे सेट करें ताकि आपको बिजली की रफ्तार से इंटरनेट मिले.

यह भी पढ़ें - बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा Vivo का तीन कैमरे वाला ये धांसू स्मार्टफोन, लपक लो ये डील

वाईफाई राउटर को कहां रखें?
खुली जगह पर -
राउटर को किसी बंद जगह या कोने में न रखें. इसे खुली जगह पर रखें ताकि सिग्नल्स को कोई रुकावट न आए.
ऊंचाई पर - राउटर को जमीन से कुछ ऊंचाई पर रखें. आप इसे किसी टेबल या शेल्फ पर रख सकते हैं. 
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर - राउटर को माइक्रोवेव, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रखें. ये उपकरण वाईफाई सिग्नल्स में बाधा पहुंचा सकते हैं.
घर के बीच में - वाईफाई राउटर को घर के बीच में रखें ताकि उसकी रेंज हर कमरे तक पहुंचे. 

यह भी पढ़ें - फोन पर 1 एक दबाते ही अकाउंट से कट गए 2 लाख, साइबर क्राइम का अब तक का सबसे अनोखा मामला, पुलिस भी हैरान

वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल करें - अगर आपके घर में कुछ ऐसे कोने हैं जहां वाईफाई सिग्नल्स नहीं पहुंचते हैं तो आप वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
एंटीना - वाईफाई राउटर में एक एंटीना होता है, जिससे वाईफाई राउटर को इंटरनेट के लिए सिग्नल मिलते हैं. अगर इंटरनेट की स्पीड कम हो गई है तो एंटीना की पोजीशन बदल देखें. इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ सकती है. 

Trending news