CBI Scam से बचकर! शख्स को धमकाकर उड़ाए 2 लाख रुपये, आप भी जानिए और रहें Alert
Advertisement
trendingNow12239711

CBI Scam से बचकर! शख्स को धमकाकर उड़ाए 2 लाख रुपये, आप भी जानिए और रहें Alert

मुंबई में रहने वाले इस सीबीआई अफसर को फोन पर किसी ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बातें बनाईं और उन्हें 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसके बाद, अफसर ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

 

CBI Scam से बचकर! शख्स को धमकाकर उड़ाए 2 लाख रुपये, आप भी जानिए और रहें Alert

भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी (cyber fraud) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में, एक 59 साल के सीबीआई (Central Bureau of Investigation) अफसर भी इसका शिकार हुए. बताया जा रहा है कि उन्हें साइबर ठगों ने 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया. मुंबई में रहने वाले इस सीबीआई अफसर को फोन पर किसी ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बातें बनाईं और उन्हें 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसके बाद, अफसर ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आखिर क्या हुआ?

सीबीआई के अफसर को व्हाट्सएप कॉल पर किसी आदमी ने बात कराई. उसने अपना नाम आशीष शर्मा बताया और कहा कि वो दिल्ली क्राइम ब्रांच से है. शर्मा ने अफसर को बताया कि उनके नाम और आधार कार्ड नंबर वाला एक पार्सल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. उस पार्सल में आठ पासपोर्ट, पांच बैंक क्रेडिट कार्ड, 170 ग्राम मेफेड्रोन नाम की ड्रग और कुछ कैश मिला है. ये फोन कॉल 49 मिनट तक चला और सीबीआई अफसर को गिरफ्तारी की धमकी भी दी गई.

अगले दिन, सीबीआई वाले अफसर को फिर फोन आया, इस बार बताते हैं कि दिल्ली पुलिस से है. उन्होंने कहा कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक जांच करवाई है और उसमें शामिल होने के लिए आपको वेरिफिकेशन (verification) कराना होगा. इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने 2 लाख रुपये मांगे, जो अफसर ने उनके बताए खाते में डाल दिए. उन्हें भरोसा दिलाया गया कि जांच पूरी हो जाने के बाद ये पैसे वापस आ जाएंगे.

व्हाट्सएप पर हो रह स्कैम से कैसे बचें?

स्कैमर्स अक्सर आपको जल्दबाजी में फैसला लेने के लिए दबाव बनाने के लिए परेशानी खड़ी करते हैं. व्हाट्सएप कॉल के दौरान फौरन कोई कदम उठाने के लिए मजबूर महसूस न करें. ऐसे किसी भी ऑफर या डील से सावधान रहें जो बिना मांगे मिल रही हो या सुनने में बहुत अच्छी लगे. जालसाज आपको फ्री गिफ्ट, जरूरी अकाउंट वेरिफिकेशन का झांसा दे सकते हैं या किसी भरोसेमंद संस्था का अधिकारी बनकर बात कर सकते हैं.

Trending news