BAN हो रहे Tiktok की आखिरी सांस बने डोनाल्ड ट्रंप! सबसे खास आदमी ने बता डाला ये Plan
Advertisement
trendingNow12603305

BAN हो रहे Tiktok की आखिरी सांस बने डोनाल्ड ट्रंप! सबसे खास आदमी ने बता डाला ये Plan

अमेरिका में टिकटॉक को बैन किए जाने की तैयारी चल रही है. एक इंटरव्यू में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने बताया कि ट्रंप एक ऐसे आदेश पर विचार कर रहे हैं, जिससे टिकटॉक पर बैन को रोका जा सके. 

 

BAN हो रहे Tiktok की आखिरी सांस बने डोनाल्ड ट्रंप! सबसे खास आदमी ने बता डाला ये Plan

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के लिए फ्लोरिडा के सांसद माइक वाल्ट्ज को चुना है. माइक ने बताया कि ट्रंप यह सोच रहे हैं कि टिकटॉक को कैसे बचाया जा सकता है. बुधवार को एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ट्रंप एक ऐसे आदेश पर विचार कर रहे हैं, जिससे टिकटॉक पर बैन को रोका जा सके. पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने एक कानून को लेकर सुनवाई की थी, जिसके तहत टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस को या तो ऐप बेचने का आदेश दिया जा सकता है या इसे बैन कर दिया जाएगा. कोर्ट ने संकेत दिया कि वह इस कानून को सही ठहरा सकती है.

माइक वाल्ट्ज ने कहा, 'अगर कोर्ट कानून के पक्ष में फैसला देता है, तो ट्रंप दो बातें साफ कर चुके हैं: पहला, टिकटॉक एक शानदार प्लेटफॉर्म है जिससे अमेरिकी जनता और उनकी कैंपेन टीम को फायदा हुआ है. दूसरा, वह अमेरिकियों का डेटा सुरक्षित रखेंगे.' इस बीच, ट्रंप की अटॉर्नी जनरल की उम्मीदवार पैम बॉन्डी ने इस सवाल से बचने की कोशिश की कि वह टिकटॉक बैन का समर्थन करेंगी या नहीं.

पहले कर चुके हैं बैन करने की कोशिश

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में टिकटॉक पर बैन लगाने की कोशिश की थी, लेकिन 2024 के चुनाव में उन्होंने इसे युवाओं से जुड़ने के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने वादा किया कि वह टिकटॉक को बचाएंगे और इसे युवाओं के वोट पाने में मददगार बताया.

कंपनी की क्या है तैयारी

सुप्रीम कोर्ट जल्द ही टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला सुनाएगा. इस फैसले का असर टिकटॉक पर पड़ सकता है, इसलिए कंपनी के अधिकारी अलग-अलग स्थितियों के लिए योजना बना रहे हैं. "द वर्ज" को मिली एक आंतरिक जानकारी के अनुसार, कंपनी "आगे की रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है", सुप्रीम कोर्ट का फैसला 18 जनवरी को आने की उम्मीद है.

Trending news