Apple Watch के धुएं उड़ाने आ रही Samsung की लेटेस्ट Smartwatch! इस फीचर ने जीता दिल
Advertisement
trendingNow11207827

Apple Watch के धुएं उड़ाने आ रही Samsung की लेटेस्ट Smartwatch! इस फीचर ने जीता दिल

Samsung Galaxy Watch 5 Latest Update: सैमसंग (Samsung) अपनी नई स्मार्टवॉच, Samsung Galaxy Watch 5 लॉन्च करने जा रहा है. हाल ही में, इसके एक ऐसे फीचर का खुलासा हुआ है जिससे ऐप्पल की आने वाली स्मार्टवॉच, Apple Watch Series 8 को छक्के छूटने वाले हैं.. 

Photo Credit: Onsitego

Samsung Galaxy Watch 5 Body Temperature Sensor and other Specs: लेटेस्ट फीचर्स वाले ब्रांड न्यू प्रोडक्ट्स के बारे में जानना और उन्हें खरीदना किसे नहीं पसंद है! आपको बता दें कि सैमसंग (Samsung) अपनी नई स्मार्टवॉच, Samsung Galaxy Watch 5 लॉन्च करने जा रहा है. हाल ही में इस स्मार्टवॉच के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है जिनमें एक फीचर ऐसा भी है, जो ऐप्पल की आने वाली स्मार्टवॉच, Apple Watch Series 8 में आ सकता है. सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्टवॉच ऐप्पल की आने वाली स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर देने वाली है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.. 

लॉन्च होने जा रही Samsung की नई स्मार्टवॉच

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, सैमसंग (Samsung) आने वाले महीनों में अपनी नई स्मार्टवॉच, Samsung Galaxy Watch 5 लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टवॉच के कुछ फीचर्स की जानकारी सैमसंग के हेल्थ ऐप, Samsung Health App के बीटा अपडेट के जरिए मिली है. इस स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट्स, Samsung Galaxy Watch 5 और Samsung Galaxy Watch 5 Pro में लॉन्च किया जा सकता है. 

Samsung की स्मार्टवॉच उड़ाएगी Apple Watch के धुएं

इस स्मार्टवॉच के कई फीचर्स Samsung Health App के बेटा अपडेट से सामने आए हैं लेकिन एक ऐसा फीचर भी सामने आया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि Samsung Galaxy Watch 5 ऐप्पल की आने वाली स्मार्टवॉच, Apple Watch Series 8 को कड़ी टक्कर देने वाली है. Redditor द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के हिसब से सैमसंग की स्मार्टवॉच में 'स्किन टेम्परेचर ड्यूरिंग स्लीप' (Skin Temperature during Sleep) का ऑप्शन दिया जा सकता है. आपको बता दें कि हालांकि ऐप्पल ने इस फीचर को कन्फर्म नहीं किया है लेकिन लीक्स की मानें तो Apple Watch Series 8 में भी ये टेम्परेचर सेंसर आ सकता है.  

Samsung Galaxy Watch 5 को 40mm और 42mm, दो साइज में लॉन्च किया जा सकता है और इसके प्रो वॉच को एक ही साइज में उपलब्ध किया जाएगा. Samsung Galaxy Watch 5 में आपको टाइटैनीअम बॉडी और सैफाइअर ग्लास मिल सकता हो और इसकी बैटरी 572mAh हो सकती है. फिलहाल इस स्मार्टवॉच को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई अनाउन्स्मेन्ट नहीं हुए हैं. 

Trending news