स्मार्टफोन में मौजूद Apps बना सकती है ठन-ठन गोपाल! इंस्टॉल करने से पहले करें ये जरूरी काम
Advertisement
trendingNow12655183

स्मार्टफोन में मौजूद Apps बना सकती है ठन-ठन गोपाल! इंस्टॉल करने से पहले करें ये जरूरी काम

स्मार्टफोन में मौजूद Apps आपका खाता खाली करवा सकती है. जानिए, किसी भी App को इंस्टॉल करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो हैकर्स आपके मोबाइल को इशारों पर नचा सकते हैं.

symbolic picture

हर किसी के हाथ में आज स्मार्टफोन है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें पहले से आपको कुछ Apps इंस्टॉल हुई मिलती हैं. वहीं कुछ Apps को जरूरत के मुताबिक इंस्टॉल किया जाता है.

जैसे कैब बुकिंग के लिए अलग App, फूड ऑर्डर करने के लिए अलग App...लेकिन किसी भी थर्ड पार्टी App को इंस्टॉल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो ये  Apps आपका खाता तक खाली करवा सकती है. अगर स्मार्टफोन में मौजूद App में मैलवेयर या वायरस होता है तो इससे आपका डेटा भी चोरी हो सकता है. इतना ही नहीं इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके स्मार्टफोन को अपने इशारों पर नचा सकते हैं और मनचाहा काम कर सकते हैं. 

इसी वजह से इस बात पर ध्यान देना बेहद जरूरी है कि फोन में इंस्टॉल App सुरक्षित है या नहीं? बता दें कि Google Play Protect फीचर गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ साल पहले लेकर आया था. समय-समय पर Google Play Protect गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जाने वाले App की  जांच करता है.

इतना ही नहीं ये फीचर आपके स्मार्टफोन को स्कैन भी करता है. अगर किसी भी App से आपके स्मार्टफोन को खतरा रहता है तो ये फीचर आपको इस बारे में जानकारी देगा. कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Play Protect फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

गूगल प्ले स्टोर app ओपन करें.

इसके बाद प्रोफाइल आइकन को सलेक्ट करें.

यहां आपको Play Protect का ऑप्शन दिखाई देगा उसे सलेक्ट करें.

इसके बाद स्मार्टफोन को स्कैन करें.

अगर किसी भी app से आपके स्मार्टफोन को खतरा रहता है तो Google Play Protect आपको इसे बारे में सूचित कर देगा. जिसके बाद आप तुरंत उस App को हटा या अनइंस्टॉल कर सकते हैं. आप App को इंस्टॉल करने से पहले गूगल प्ले प्रोटेक्ट का वेरिफिकेशन बैज भी जरूर चेक करें. वेरिफिकेशन बैज वाले Apps सुरक्षा के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं.

ये भी पढ़िए 

चाहकर भी खत्म नहीं कर पाएंगे इंटरनेट! BSNL ऑफर कर रहा 600GB डेटा; ये है प्लान का दाम

Smartphone नकली या असली? उलझन को सुलझा देगा भारत सरकार का App; ऐसे करें इस्तेमाल

 

Trending news