Indian Raiway: Train Ticket पाने के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा TTE के पीछे, ऐसे चेक करें सीट खाली है या नहीं
Advertisement
trendingNow11887394

Indian Raiway: Train Ticket पाने के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा TTE के पीछे, ऐसे चेक करें सीट खाली है या नहीं

 How To Find Vacant Railway Seat: अब आपको टिकट पाने के लिए TTE के पीछे दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. IRCTC App या वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं कि ट्रेन में सीट खाली है या नहीं. आइए बताते हैं कैसे...

 

Indian Raiway: Train Ticket पाने के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा TTE के पीछे, ऐसे चेक करें सीट खाली है या नहीं

How To Find Vacant Seat With IRCTC: आज भी ट्रेन से सफर करना एक अच्छा ऑप्शन है. पहले, खाली सीट की जानकारी के लिए यात्रियों को टीटीई के पीछे भागना पड़ता था. लेकिन अब, आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं है. बस एक लिंक पर क्लिक करें और आपको तुरंत पता चल जाएगा कि ट्रेन में कौन सी सीटें खाली हैं.

वेबसाइट पर ऐसे ढूंढे खाली सीट

स्टेप 1: IRCTC वेबसाइट पर जाएं और मुख्य पृष्ठ पर जाएं. जहां टिकट बुक करने का बॉक्स होता है, उसके ऊपर "Charts/Vacancy" ऑप्शन दिखेगा.
स्टेप 2: इस पर क्लिक करें. इसके बाद रिजर्वेशन चार्ट पेज खुलेगा.
स्टेप 3: पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें.
स्टेप 4: फिर "Get Train Chart" पर क्लिक करें. इससे आपको खाली सीटों की जानकारी प्राप्त होगी.

App पर ऐसे ढूंढे खाली सीट

मोबाइल फोन पर आप आधिकारिक IRCTC ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफार्म्स के लिए उपलब्ध है और आपको खाली सीटों की बुकिंग करने में मदद कर सकता है. आपको इसे अपने फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी, फिर आप आसानी से उपलब्ध खाली सीटों की बुकिंग कर सकते हैं. नीचे दिए 5 स्टेप्स को देखकर आप समझ सकते हैं कि कैसे वैकेंट सीट को देख सकते हैं.

स्टेप 1: IRCTC ऐप को खोलें.
स्टेप 2: ट्रेन आइकन पर टैप करें.
स्टेप 3: Chart Vacancy पर क्लिक करें. इसके बाद, मोबाइल वेब ब्राउज़र पर रिजर्वेशन चार्ट पेज खुलेगा.
स्टेप 4: अब ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें. इसके बाद आपको खाली सीटों की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

Trending news