घर बैठे-बैठे मम्मी-पापा को बना दोगे लखपति, रिश्तेदार रोएंगे खून के आंसू! गेमिंग में करियर बनाने के लिए 5 बातें जरूरी
Advertisement
trendingNow12629257

घर बैठे-बैठे मम्मी-पापा को बना दोगे लखपति, रिश्तेदार रोएंगे खून के आंसू! गेमिंग में करियर बनाने के लिए 5 बातें जरूरी

घर बैठे-बैठे लखपति बनना है तो आप गेमिंग इंडस्ट्री में करियर बना सकते हैं.  गेमिंग में करियर बनाने के लिए 5 बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. जानिए ये 5 बातें कौन सी हैं?

carrer in gaming

Career in Gaming Industry: गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है. कुछ लोग तो इसे करियर ऑप्शन लेकर चल रहे हैं. आप भी इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाकर मोटा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि इंडस्ट्री में करियर बनाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

कोर्स और स्किल्‍स 

अगर आप भी इस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं पहले ये जान के लिए आपको कौन सा कोर्स करना जरूरी है? किसी भी मल्टीमीडिया या एनीमेशन कोर्स कराने वाले इंस्टिट्यूट्स से गेम डेवलपर या गेमिंग डिजाइनिंग का कोर्स 10वीं या 12वीं के बाद आप कर सकते हैं. इसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री तीनों कोर्स करने का ऑप्शन मिलता है.

क्रिएटिव होना जरूरी

अपनी सभी कल्पनाओं को क्रिएटिव सोच के हिसाब से गेमिंग डेवलपर गेम को क्रिएट करता है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए क्रिएटिवटी का होना बेहद जरूरी है. साथ ही इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए गेमिंग सॉफ्टवेयर और गेमिंग थ्योरी की समझ होना भी बेहद जरूरी है.

लाइटिंग इफेक्ट्स के बारे में जानकारी जरूरी

वहीं एक अच्छा गेम क्रिएट करने के लिए गेमिंग के लिए स्केचिंग, इमेजिनेशन और लाइटिंग इफेक्ट्स के बारे में भी पता होना चाहिए. कोर्स करने के बाद आप आसानी से किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.

यूट्यूब पर गेम की स्ट्रिमिंग 

इसके अलावा अगर किसी भी गेम के एक बाद एक लेवल पार करने में माहिर हैं तो आप यूट्यूब पर गेम की स्ट्रिमिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं. गेम की स्ट्रिमिंग करके यूट्यूबर्स अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं.

3डी मॉड्यूलिंग और 2डी सॉफ्टवेयर की जानकारी होना जरूरी

गेमिंग इंडस्ट्री में आप गेम डिजाइन करके, प्रोग्रामिंग और ग्राफिक्स डिजाइन करके पैसा कमा सकते हैं.गेम प्रोड्यूसर बनने के लिए आपको डिज़ाइनिंग की जानकारी के अलावा 3डी मॉड्यूलिंग और 2डी सॉफ्टवेयर की जानकारी का होना जरूरी है.पूरे प्रोडक्शन के काम पर नजर रखना  वीडियो गेम प्रोड्यूसर का काम होता है.

गेम राइटर

किसी भी गेम को डिजाइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट तैयार होती है. ऐसे में अगर आप लिखने की कला में माहिर हैं तो गेम राइटर आप बन सकते हैं.हालांकि ये स्क्रिप्ट हजारों पेज की हो सकती है.

Trending news