WhatsApp की सारी चैट पर दिखेगा सिर्फ महबूबा का चेहरा! ऐसे इस्तेमाल करिए फीचर
Advertisement
trendingNow12655103

WhatsApp की सारी चैट पर दिखेगा सिर्फ महबूबा का चेहरा! ऐसे इस्तेमाल करिए फीचर

WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp के कई ऐसे फीचर्स हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. दिनभर की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई फीचर्स ऐसे हैं जो छूट ही जाते हैं. आपको बताते हैं WhatsApp के एक शानदार फीचर के बारे में.

WhatsApp की सारी चैट पर दिखेगा सिर्फ महबूबा का चेहरा! ऐसे इस्तेमाल करिए फीचर

How to set wallpaper on WhatsApp: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है लेकिन कई बार समय के अभाव के कारण इनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है. ऐसा ही WhatsApp का एक शानदार फीचर है जिसका इस्तेमाल कर के आप आसानी से किसी की भी फोटो को चैट पर सेट कर सकते हैं.

WhatsApp पर एक कमाल का फीचर मौजूद हैं जिससे आप आसानी से अपनी पसंद का Wallpaper सेट कर सकते हैं. वहीं अगर आपको Wallpaper सेट नहीं करना है तो आप थीम का भी इस्तेमाल चैट में कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.

WhatsApp चैट पर Wallpaper कैसे  सेट करें?

सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.

इसके बाद WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं.

यहां आपको चैट का ऑप्शन सलेक्ट करना है.

WhatsApp  चैट ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद आपको यहां Default Chat Theme का विकल्प दिखाई देगा. इस ऑप्शन को सलेक्ट करें. आप इस ऑप्शन को सलेक्ट करेंगे तो आपको Theme, Chat Color और Wallpaper का ऑप्शन दिखाई देगा.

अगर आपको चैट पर किसी की फोटो सेट करनी है तो आपको  Wallpaper ऑप्शन को चुनना होगा. Wallpaper ऑप्शन को चुनते ही यहां आपको Choose From Photos का विकल्प दिखाई देगा. जैसे ही आप इस पर टच करेंगे तो आपकी फोटो गैलेरी खुल जाएगी और आसानी से जिसकी भी फोटो लगाना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर सकते हैं.

जिस भी फोटो को आप सलेक्ट करेंगे उसके बाद आपको Set का ऑप्शन दिखाई देगा. Set  को सलेक्ट करते ही आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Cancel और Set Wallpaper. आप  Set Wallpaper को सलेक्ट कर के चुनी हुई फोटो को  Wallpaper बना सकते हैं.  

ये भी पढ़िए

भारत का ये गांव बन चुका है 'यूट्यूब कैपिटल'; जमकर बरस रहा है पैसा!

पूरी रात AC चलाने के बाद भी तेजी से नहीं भागेगा मीटर! ऐसे बचेगा बिजली का बिल

Trending news