जैसे स्पेस में मोबाइल टावर लगा हो! एलन मस्क की कंपनी अंतरिक्ष में करने जा रही कौन सा टेस्ट
Advertisement
trendingNow12615371

जैसे स्पेस में मोबाइल टावर लगा हो! एलन मस्क की कंपनी अंतरिक्ष में करने जा रही कौन सा टेस्ट

Cell Phone Tower in Space: आपने घर या बिल्डिंग की छतों पर ही मोबाइल फोन का टावर लगे हुए देखा होगा. लेकिन, अब अंतरिक्ष में भी सेल फोन टावर लग सकते हैं. एलन मस्क की कंपनी यह कारनाम कर सकती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

जैसे स्पेस में मोबाइल टावर लगा हो! एलन मस्क की कंपनी अंतरिक्ष में करने जा रही कौन सा टेस्ट

Spacex Starlink: अभी तक आपने मैदानों, घर या बिल्डिंग की छतों पर ही मोबाइल फोन का टावर लगे हुए देखा होगा. लेकिन, अब अंतरिक्ष में भी सेल फोन टावर लग सकते हैं. दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk की कंपनी यह कारनाम कर सकती है. एलन मस्क ने स्पेसएक्स नाम की एक कंपनी बनाई, जिसने अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता और आसान बना दिया है. अब एलन मस्क की कंपनी स्पेस में एक नया टेस्ट करने जा रही है, जिससे आपके स्मार्टफोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेंगे. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

मोबाइल से कनेक्ट होंगे सैटेलाइट 
स्पेसएक्स कंपनी अंतरिक्ष में सेटेलाइट (उपग्रह) भेज रही है. ये सेटेलाइट आपके मोबाइल फोन को सीधे कनेक्ट करेंगे, जिससे आप दूरदराज के इलाकों में भी फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे. आपको अपने फोन में कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है. इस सर्विस का टेस्ट 27 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसका मकसद दुनिया भर में ऐसे इलाको में मेबाइल फोन को सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट करना है, जहां फोन काम नहीं करते हैं. इससे इमरजेंसी सिचुएशन में मदद मांगना आसान हो जाएगा. 

X पर किया पोस्ट 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर Mario Nawfal नाम के यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है. यूजर ने लिखा "स्पेसएक्स एक गेम-चेंजिंग स्टारलिंक अपग्रेड का टेस्ट कर रहा है, जिसे डायरेक्ट-टू-से सैटेलाइट कहा जा सकता है. जो दुनिया में कहीं भी - यहां तक ​​कि दूरदराज के इलाकों में भी - मोबाइल फोन को सेलुलर सर्विस से जोड़ते हैं. ये सैटेलाइट "अंतरिक्ष में सेल टावर" की तरह काम करते हैं, जिससे आप बिना ग्राउंड टावरों से सिग्नल की जरूरत के टेक्स्ट कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं या ब्राउज कर सकते हैं. नए फोन या हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं है! बीटा 27 जनवरी से शुरू हो रहा है और इसका मकसद दुनिया भर में डेड जोन्स को खत्म करना है, जिससे आप कहीं भी हों, मदद के लिए कॉल करना संभव हो सके." 

यह भी पढ़ें - WhatsApp के लिए राहत बनकर आया अदालत का ये ऑर्डर, इस मामले में मिल गई छूट, नहीं तो...

एलन मस्क ने दिया रिएक्शन 
स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. एलन मस्क ने लिखा "सैटेलाइट से सेल फोन तक स्टारलिंक डायरेक्ट इंटरनेट कनेक्शन का बीटा टेस्ट 3 दिनों में शुरू होगा."

यह भी पढ़ें - सैमसंग के सीईओ ने क्यों उठाए चीनी स्मार्टफोन कंपनियों पर सवाल, यूजर्स को दिया यह सुझाव

दुनिया में जाना-माना नाम 
एलन मस्क दुनिया भर में एक जाना-माना नाम है. इस समय वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं और टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जानी जाती थी) जैसी कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके काम की हर कोई तारीफ करता है. 

Trending news