Trending Photos
जब से Vi, Airtel और Jio ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, तब से लोग सस्ते ऑप्शन्स की तलाश में हैं. इस वजह से, सरकार की टेलीकॉम कंपनी BSNL में लोगों की रुचि बढ़ गई है. बता दें, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में जियो के अपने करीब 80 लाख यूजर्स खो दिए हैं, वहीं बीएसएनएल के 8.5 लाख यूजर्स जोड़े हैं. प्लान सस्ते होने के कारण लोग इसकी तरफ जा रहे हैं. BSNL ने भी नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया सस्ता प्लान लाया है, जिसमें ₹108 का प्लान है, जो लगभग एक महीने तक चलता है.
BSNL Rs 108 plan
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया, किफायती प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹108 है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है, यानी आपको हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने का फायदा मिलेगा. इसके अलावा, आपको 28GB डेटा भी मिलेगा, यानी आप रोजाना 1GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, आपको 28 दिनों के लिए 500 SMS भी मिलेंगे.
क्या है यह प्लान?
₹108 का ये प्लान खास तौर पर नए ग्राहकों के लिए है, जो अभी-अभी BSNL का सिम कार्ड खरीद रहे हैं. जब कोई नया ग्राहक BSNL का सिम कार्ड खरीदता है, तो उसे इस ₹108 के प्लान से रिचार्ज करना होगा, तभी उसका सिम कार्ड एक्टिव होगा. एक बार रिचार्ज करने के बाद, उसे 28 दिनों तक इस प्लान के सारे फायदे मिलेंगे, जैसे कि अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा.
जियो, एयरटेल से काफी सस्ता
BSNL ने एक महीने का बहुत सस्ता प्लान लाया है, जो निजी कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi के प्लान्स से काफी सस्ता है. इन निजी कंपनियों के पास इतने सस्ते प्लान नहीं हैं. इस वजह से, लोग सस्ते में अच्छा मोबाइल सर्विस पाने के लिए BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं. इस वजह से, BSNL के यूजर्स की संख्या बढ़ रही है.
BSNL के रिचार्ज प्लान्स बहुत सस्ते हैं, कुछ तो ₹100 से भी कम के हैं। इसलिए, जो लोग कम खर्च करके अच्छा मोबाइल सर्विस चाहते हैं, उनके लिए BSNL एक अच्छा ऑप्शन बन गया है.