Android 15 के कुछ फीचर्स भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. आपको बताते हैं इससे जुड़े 5 हिडन फीचर्स के बारे में जिनका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए.
Trending Photos
Android 15 में यूजर्स को एक से बढ़कर एक फीचर्स मिले हैं अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है तो आपका फोन अब चोरी होने से भी बच सकता है. साथ ही स्मार्टफोन की बैटरी भी दमदार आप बना सकते हैं.
बेहतर हो जाएगी स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ
स्मार्टफोन की बैटरी को बार-बार 100% चार्ज करने की वजह से इसका बुरा असर बैटरी हेल्थ पर भी पड़ सकता है. Battery Settings में चार्जिंग ऑप्टिमाइजेशन से जुड़ा नया ऑप्शन यूजर्स को मिला है. जिसकी मदद से यूजर्स Limit to 80% को सलेक्ट कर सकते हैं. इससे बैटरी हर बार फुल चार्ज नहीं होगी और स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ने की उम्मीद ज्यादा रहेगी.
फोन बन जाएगा हाई-क्वॉलिटी वेबकैम
कंप्यूटर में वेब कैमरा नहीं हो तो आप अपने फोन को वेबकैम की तरह यूज कर सकते हैं. इसके लिए केबल की मदद से स्मार्टफोन को कंम्प्यूटर के कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको USB नोटिफिकेशन में Webcam का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद बाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए HQ ऑप्शन का चुनाव करें जिसके बाद आपको हाई-क्वॉलिटी Video आउटपुट मिल सकेगा.
ऐप पेयर्स से बचेगा समय
कई Apps को अच्छे स्टोरेज और पावरफुल स्मार्टफोन्स रन कर सकते हैं, जिससे स्प्लिट स्क्रीन का ऑप्शन भी मिलता है. रिसेंट मेन्यू में 2 Apps स्क्रीन पर एकसाथ खोलने के अलावा 'Save App Pair' ऑप्शन भी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में यूजर्स को मिलेगा.
WiFi नेटवर्क्स से डिवाइस का नाम हटाएं
अब आप WiFi नेटवर्क्स से डिवाइस का नाम भी हटा सकते हैं. ये ऑप्शन आपको ऑप्शन Network & internet सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में मिलेगा. यहां आप Use randomize MAC को इनेबल कर सकते हैं. इससे आपके डिवाइस का नाम WiFi नेटवर्क्स को लिस्ट में शो नहीं होगा.
चोरों से बचेगा फोन
चोरों से फोन को बचाने के लिए 'Theft Protection Feature' को इनेबल करें. ऐसा करने के बाद फोन के सेंसर्स AI के साथ मिलकर इसे छीने जाने का अंदाजा लगा पाएंगे और फौरन स्क्रीन लॉक कर देंगे.
ये भी पढ़िए
iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? जानिए 20 हजार रुपये सस्ते में क्या-क्या मिल रहा
बिना इंटरनेट के Youtube वीडियो देखने का मिल गया जुगाड़! फटाफट क्लिक कर दें ये बटन