Advertisement

Bihar Famous Rice

alt
Bihar Most Expensive Rice: बिहार में मूल रूप से आज भी 70-80% ग्रामीण परिवार कृषि पर निर्भर हैं. राज्य के हर जिले में चावल की खेती की जाती हैं. बिहार में चावल की खेती प्रत्येक साल करीब 5 मिलियन टन तक होती है. किसान साल में तीन बार राज्य में चावल की खेती को करते हैं. जिसमें शरद ऋतु के चावल, अघानी चावल और गर्मियों में उगाए जाने वाले चावल शामिल होते हैं. बिहार में कई प्रकार के चावल की खेती की जाती है. जिसमें कुछ चावलों को सबसे उत्तम क्वालिटी का चावल माना जाता है. जिसका डिमांड देश समेत विदेशों में भी है. भारत, दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है. चलिए आज हम आपको बिहार के 5 सबसे बेहतरीन चावलों के बारे में बताते हैं. जो खाने में उमदा और मीठा होने के साथ खुशबू में भी लाजवाब होता है. 
Oct 6,2024, 15:29 PM IST

Trending news