India vs England T20 Series: इंग्लैंड की टीम कोलकाता के बाद चेन्नई में भारत के खिलाफ टी20 मैच हार गई. वह 5 टी20 मैचों की सीरीज में अब 0-2 से पीछे हो गई. मैदान पर खराब प्रदर्शन के अलावा टीम मैदान के बाहर अपने बयानों को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर है.
Trending Photos
India vs England T20 Series: इंग्लैंड की टीम कोलकाता के बाद चेन्नई में भारत के खिलाफ टी20 मैच हार गई. वह 5 टी20 मैचों की सीरीज में अब 0-2 से पीछे हो गई. मैदान पर खराब प्रदर्शन के अलावा टीम मैदान के बाहर अपने बयानों को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर है. हैरी ब्रुक ने कोलकाता में हार के बाद स्मॉग (धुंध) को जिम्मेदार बताया था. अब कई पूर्व क्रिकेटर उनके बयान की आलोचना कर चुके हैं. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है.
आकाश चोपड़ा ने साधा निशाना
आकाश चोपड़ा ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर आलोचना की है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन पर रोक दिया था. भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने 5 विकेट झटके थे. टीम इंडिया ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 2 विकेट से जीत हासिल की.
ब्रुक ने दिया था अजीब बयान
कोलकाता में सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम 132 रन पर सिमट गई. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने दावा किया था कि वे स्मॉग के कारण स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेल सकते थे क्योंकि उन्हें गेंद नहीं दिख रही थी. ब्रुक के बयान पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर गुस्सा आया. जब दूसरे टी20 में ब्रुक आउट हुए तो गावस्कर ने उनके ऊपर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: सपने जैसा रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए भारत के ये महान बल्लेबाज
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
आकाश चोपड़ा ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खिंचाई करते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि चेन्नई में स्पष्ट दृश्यता थी लेकिन फिर भी गेंद उनके स्टंप्स पर जा लगी. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''आप स्मॉग का क्या बहाना देते हैं, इंग्लैंड के लोगों को शर्म आनी चाहिए. हैरी ब्रुक ने पिछले मैच के बाद कहा था कि वह स्मॉग के कारण गेंद को नहीं देख सकते थे. इस बार गेंद दिखाई दे रही थी लेकिन फिर भी यह उनके स्टंप्स पर लगी. यह एक शॉर्ट बॉल थी, आपने फ्रंट फुट पर खेला और यह आपके स्टंप्स पर लगी. आप गेंद को हाथ से नहीं पढ़ पा रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: कोलकाता और चेन्नई के बाद अब राजकोट की बारी, यहां धमाकेदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
स्पिनरों को नहीं पढ़ पा रही इंग्लिश टीम
इंग्लैंड अब तक सीरीज में भारतीय स्पिनरों को पढ़ने में विफल रहा है. वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल दो मैचों सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 गेंदबाज हैं. चक्रवर्ती ने दो मैचों में 12.20 के औसत और 7.62 की इकॉनमी से पांच विकेट चटकाए हैं. दूसरी ओर, पटेल ने दो मैचों में 13.50 के औसत और 6.45 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं.