Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट के खेल में 6 गेंद में 6 छक्के या एक ओवर में 4 विकेट जैसे रिकॉर्ड्स पर भरोसा किया जा सकता है. लेकिन यदि हम कहें 2 बल्लेबाजों ने महज एक गेंद में 286 रन बना दिए तो यह किसी काल्पनिक कहानी से कम नहीं लगती. लेकिन यह एक सच्ची घटना है जिसे क्रिकेट का सबसे बड़ा अजूबा भी कहें तो गलत नहीं होगा.
Trending Photos
Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट के खेल में 6 गेंद में 6 छक्के या एक ओवर में 4 विकेट जैसे रिकॉर्ड्स पर भरोसा किया जा सकता है. लेकिन यदि हम कहें 2 बल्लेबाजों ने महज एक गेंद में 286 रन बना दिए तो यह किसी काल्पनिक कहानी से कम नहीं लगती. लेकिन यह एक सच्ची घटना है जिसे क्रिकेट का सबसे बड़ा अजूबा भी कहें तो गलत नहीं होगा. 130 साल पहले हुए इस कारनामें पर आज भी भरोसा करना मुश्किल होता है. मुकाबले के बीच मैं बंदूक और कुल्हाड़ी मंगवानी पड़ गई थी.
2 बल्लेबाजों ने किया था कमाल
साल 1894 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच-XI के बीच मुकाबले में यह घटना हुई थी. क्रिकेट की विश्वसनीय वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने भी इस रिकॉर्ड पर विस्तार में बात की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना का जिक्र एक अखबार में हुआ है. जब महज 2 बल्लेबाजों ने मिलकर 286 रन एक गेंद पर दौड़ लिए थे. अंपायर्स का भी रन गिनते-गिनते माथा चकरा गया था.
6 किमी दौड़े बल्लेबाज
विक्टोरिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. टीम के एक बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट खेला और टीम एक पेड़ में जाकर लटक गई. जिसके बाद बल्लेबाजों ने दौड़कर ही रन लेना शुरू कर दिया. फील्डिंग टीम ने गेंद खो जाने के चलते अंपायर्स से स्कोरकार्ड रोकने की भी अपील की. लेकिन बल्लेबाजों ने कहा गेंद नजरों के सामने ही है और अपील को खारिज कर दिया. बल्लेबाजों ने लगभग 6 किमी दौड़ लगाई और स्कोरबोर्ड पर 286 रन टांग दिए.
ये भी पढ़ें... BCCI कोच पर ले सकता है तगड़ा एक्शन, रडार में अभिषेक नायर, कोचिंग स्टाफ की बदल जाएगी तस्वीर
मैदान पर आई बंदूक और कुल्हाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक गेंद उतारने के लिए फील्डिंग टीम भर्षक प्रयास कर चुकी थी. लेकिन गेंद नीचे नहीं आई, जिसके बाद मैदान पर में कुल्हाड़ी लाने के लिए कहा था, जिससे वो पेड़ काटकर गेंद को उतार लें. लेकिन कुल्हाड़ी नहीं मिली, जिसके बाद राइफल मंगवाई गई और गेंद को निशाना लगाकर नीचे उतारा गया. उस समय तक बल्लेबाजों ने 286 रन दौड़ लिए थे.