Sourav Ganguly, Legends League Cricket: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की क्रिकेट मैदान पर वापसी पर ब्रेक लग गया है. अब वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले में नहीं उतरेंगे. उनके फैंस उन्हें मैदान पर फिर से खेलते देखना चाह रहे थे लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं हो पाएगा.
Trending Photos
Legends League Cricket, Sourav Ganguly : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने पहले खुद ही इस लीग में खेलने की पुष्टि की थी लेकिन अब वह संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की इस लीग में नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने कहा था कि वह आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 16 सितंबर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला खेलेंगे लेकिन उन्होंने अब निजी कारणों और समय की कमी के चलते लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है.
इंडिया महाराजा की कप्तानी संभालने की थी तैयारी
आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर 16 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में सौरव गांगुली इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी संभालने को तैयार थे लेकिन अब उन्होंने लीग से हटने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने निजी कारणों और समय की कमी के चलते यह निर्णय लिया है. गांगुली के फैंस उनके घरेलू मैदान पर कोलकाता में एक बार फिर से अपने पसंदीदा बल्लेबाज को देखने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उन्हें और इंतजार करना होगा.
दर्शक संख्या में भी आएगी कमी
सौरव गांगुली के पुराने दोस्त संजय दास ने इस मुकाबले को आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई है. यह भी माना जा रहा है कि गांगुली के ना खेलने से स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में भी कमी आएगी. बड़ी संख्या में दर्शक गांगुली की मैदान पर वापसी को बेताब नजर आ रहे थे और एक अलग की माहौल तैयार किया जा रहा था. गांगुली 10 साल पहले ईडन गार्डन्स में खेलते नजर आए थे. उन्होंने साल 2012 में पुणे वॉरियर्स टीम की कप्तानी संभाली थी और वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.
सहवाग, गंभीर और इरफान पठान खेलेंगे
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में 4 टीम उतरेंगी. इस लीग के मुकाबले 6 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे. टीमों के नाम गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स है. गुजरात टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग संभालेंगे जबकि गौतम गंभीर को इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई है. भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान हैं और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स का नेतृत्व करेंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर