IND W vs IRE W: आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना वनडे में 4000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की. 6 विकेट से मैच जीतने के बाद भी मंधाना के मन में एक कसक रह गई.
Trending Photos
IND W vs IRE W: आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना वनडे में 4000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की. 100 टेस्ट से पहले इस आंकड़े को छूने वाली मंधाना पहली भारतीय प्लेयर हैं. 6 विकेट से मैच जीतने के बाद भी मंधाना के मन में एक कसक रह गई. इस मुकाबले में मंधाना अर्धशतक से चूकी लेकिन उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
भारत की खराब फील्डिंग
भारत की तरफ से मैच में खराब फील्डिंग देखने को मिली. जिससे मंधाना नाखुश नजर आईं. उनका कहना है कि उन्हें अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 180 रन से कम स्कोर पर रोकना चाहिए था. भारत ने 14वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 56 कर दिया था. लेकिन मेहमान टीम ने कप्तान गैबी लुईस (92) और लियाह पॉल (59) की बदौलत सात विकेट पर 238 रन बनाने में सफल रही.
क्या बोली मंधाना?
मंधाना ने मैच के बाद कहा, 'हमें क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है. हमें उन्हें 180 पर रोकना चाहिए था, आगे भी ऐसा करने का लक्ष्य रखेंगे. हमें मैदान पर उतरकर अपनी योजनाओं को लागू करना होगा, यह अहम होगा. इस तरह के विकेटों पर गेंदबाजी करना, जिस पर किसी के लिए भी कुछ नहीं है. उसे देखते हुए गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. उन्होंने जिस तरह धीमी गेंद और बाउंसर फेंकी, वह अच्छा था. इसके बाद से हर मैच में हमें अपनी योजना के अनुसार काम करने की जरूरत है.'
बल्लेबाजी से खुश थी मंधाना
मंधाना ने बल्लेबाजी पर कहा, 'अपनी बल्लेबाजों से भी बहुत खुश हूं. तेजल हसाबनिस ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए यह शानदार दिन था. हमें अपने रूटिन पर डटे रहकर सही चीजें करनी होंगी. मैं नतीजे या बड़ी पारी के बारे में नहीं सोच रही थी. मैं सिर्फ एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाती हूं. गेंद जब मेरे बल्ले पर आती तो मैंने बाउंड्री लगाने की कोशिश की. वर्ना इसे मैदान पर पुश करने का प्रयास किया.'
ये भी पढ़ें... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, बोर्ड पर साधा निशाना, लिखा भावुक पोस्ट
प्रतिका रावल रहीं मैच की हीरो
टीम इंडिया की जीत की हीरो सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल साबित हुईं. युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन अंदाज में 89 रन की पारी खेल टीम इंडिया के लिए टारगेट को आसान बना दिया. उन्होंने मंधाना के साथ 70 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप की. जिसके चलते प्रतिका को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.