शाकिब अल हसन दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बांग्लादेश के कप्तान ने दिया बड़ा संकेत
Advertisement
trendingNow12442945

शाकिब अल हसन दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बांग्लादेश के कप्तान ने दिया बड़ा संकेत

India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी मौजूदा फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाकिब अल हसन चोटिल होने के बावजूद चेन्नई टेस्ट में खेल रहे थे. 

शाकिब अल हसन दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बांग्लादेश के कप्तान ने दिया बड़ा संकेत

India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी मौजूदा फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाकिब अल हसन चोटिल होने के बावजूद चेन्नई टेस्ट में खेल रहे थे. भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक कमेंट्री के दौरान यह कहते हुए सुने गए थे कि अपनी गेंदबाजी वाली उंगली की सर्जरी के कारण शाकिब अल हसन सहज नहीं लग रहे हैं. भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शाकिब अल हसन की तर्जनी उंगली चोटिल हो गई थी.

बांग्लादेश के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

शाकिब अल हसन की फिटनेस को लेकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, 'यह टीम गेम है और मैं किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करने को लेकर सहज नहीं हूं.’ हालांकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का समर्थन करते हुए कहा कि वह लय हासिल करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मैच के बाद कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर ईमानदारी से कहूं तो मैं खिलाड़ी की मेहनत का आकलन करता हूं. वह (शाकिब) अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.’

शाकिब की फॉर्म और फिटनेस पर सवाल

बांग्लादेश को दो मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां 280 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में शाकिब ने 21 ओवर में 129 रन लुटाए और एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे. यह पहली बार है जब वह टेस्ट की दोनों पारियों में इतने रन खर्च करने बावजूद कोई सफलता हासिल नहीं कर सके. यह उनके करियर में पांचवीं बार था जब वह किसी टेस्ट मैच में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद विकेट लेने से चूक गए.

शाकिब अल हसन दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?

मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से जब टीम में शाकिब की जगह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर ईमानदारी से कहूं तो मैं खिलाड़ी की मेहनत का आकलन करता हूं. वह (शाकिब) अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. मेरे लिए यह देखना अहम है कि क्या वह वापसी के लिए पर्याप्त संघर्ष कर रहे हैं. टीम के प्रति उनका रवैया क्या है और वह टीम को कितना देने को तैयार है.’ नजमुल हुसैन शांतो का ये बयान संकेत दे रहा है कि शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

शाकिब से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराने की वजह

नजमुल हुसैन शांतो ने मैच की पहली पारी में शाकिब से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उस समय गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. शांतो ने कहा,‘हमारे तीनों तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे पहली पारी उनकी ज्यादा जरूरत महसूस नहीं हुई. (मेहदी हसन) मिराज भी इस दौरान अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. तेज गेंदबाजों का अधिक इस्तेमाल करने की योजना मेरी थी. हमने पहली पारी में जल्दी से छह विकेट चटका लिए थे.’

मजबूत वापसी करेगा बांग्लादेश

इस मैच की दूसरी पारी में 82 रन का योगदान देने वाले नजमुल हुसैन शांतो ने उम्मीद जताई कि टीम 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करेगी. नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, ‘भारत के पास तेज और स्पिन दोनों विभागों में अच्छे गेंदबाज है, लेकिन हम उनकी मजबूती के बारे में ज्यादा सोचे बिना अपने खेल पर ध्यान दे रहे है. हमें वास्तव में अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान केंद्रित करना होगा और खुद पर विश्वास करना होगा कि हम टीम में कैसे योगदान दे सकते हैं. मेरा मानना है कि हमारी टीम में बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे दमदार वापसी करेंगे.’

Trending news