'63132' ये कोई OTP नहीं! इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है
Advertisement
trendingNow12604196

'63132' ये कोई OTP नहीं! इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है सबसे ज्यादा गेंद तीनों फॉर्मेट में मिलाकर किसने फेंकी? अगर नहीं तो आइए जानते हैं.

'63132' ये कोई OTP नहीं! इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है

'63132' ये कोई OTP नहीं! इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. क्या आप जानते हैं यह रिकॉर्ड किसके नाम है? अगर नहीं तो आज हम इस स्टोरी में आपको उसी बॉलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने तीनों फॉर्मेट (ODI+टेस्ट+T20I) में मिलाकर कुल 63132 गेंदे फेंकी. इस महान बॉलर के अलावा दुनिया के कोई अन्य गेंदबाज 60000 गेंदों का आंकड़ा भी छूने में सफल नहीं हुआ है.

किसने नाम सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

यह नाम और कोई नहीं, बल्कि अपनी फिरकी के जादू से दिग्गज बल्लेबाजों का शिकार कर दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. जी हां, इस महान बॉलर ने 1992-2011 के अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 495 मुकाबले में खेले और 63132 गेंदे फेंककर सबसे ज्यादा बॉल फेंकने का ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे तोड़ना बेहद ही मुश्किल है. मुरलीधरन दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 1347 विकेट झटके.

कोई और 60000 गेंद तक भी नहीं पहुंच पाया

आप यह जानकार हैरत में पड़ सकते हैं कि मुरलीधरन का रिकॉर्ड इतना सुरक्षित है कि दुनिया का कोई और गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 60000 गेंद भी फेंकने में कामयाब नहीं हुआ है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 403 मैचों में 55346 गेंदें फेंकी. तीसरे स्थान पर दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का नाम है. वॉर्न ने 51347 गेंदें फेंकी.

सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले 5 गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन - 63132 गेंद 
अनिल कुंबले - 55346 गेंद
शेन वॉर्न - 51347 गेंद 
जेम्स एंडरसन - 50043 गेंद 
डेनियल विटोरी - 43661 गेंद

मुरलीधरन के अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुरलीधरन के दुनिया के सबसे महान बॉलर हैं. उन्होंने ढेरों वर्ल्ड रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए. वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वाले बॉलर हैं. इतना ही नहीं, मुरलीधरन विश्व के इकलौते ऐसे बॉलर हैं, जिसने टेस्ट में 800 विकेटों का आंकड़ा छुआ. इसके अलावा दिग्गज के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी है. वनडे में मुरलीधरन सबसे ज्यादा 534 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह LBW, कैच, बोल्ड और स्टंप के द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

Trending news