What is Magic Mushroom: केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि सामान्य मशरूम और मैजिक मशरूम ना तो एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ (नार्कोटिक) हैं और ना ही मनोप्रभावी पदार्थ (साइकोट्रॉपिक). कोर्ट ने इन्हें सिर्फ एक तरह का फंगस (कवक) माना है. जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन ने यह टिप्पणी बेंगलुरु निवासी राहुल राय की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए की.
राहुल को 6.59 ग्राम चरस, 13.2 ग्राम गांजा, 226 ग्राम साइलोसाइबिन (एक प्रकार का मैजिक मशरूम) और 50 ग्राम मैजिक मशरूम कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी 4 अक्टूबर को मंथवाडी (त्रिसिलरी) में हुई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि चरस और गांजा की मात्रा कम थी, जिससे राहुल को जमानत के लिए पात्र माना गया. हालांकि मैजिक मशरूम और कैप्सूल की कुल मात्रा 276 ग्राम थी.
राहुल के वकील ने दलील देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने जब्त मैजिक मशरूम में साइलोसाइबिन की मात्रा को अलग से नहीं मापा है. वहीं अभियोजन पक्ष ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के मुताबिक साइलोसाइबिन की छोटी मात्रा 2 ग्राम और कमर्शियल मात्रा 50 ग्राम मानी जाती है. साथ ही उन्होंने तर्क दिया कि अगर किसी मादक पदार्थ का मिश्रण जब्त होता है तो पूरी मात्रा को गिना जाना चाहिए.
कोर्ट ने कर्नाटक और मद्रास हाई कोर्ट के पुराने आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि मशरूम और मैजिक मशरूम एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ या साइकोट्रॉपिक पदार्थ नहीं हैं. साथ ही यह भी कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में नाकाम रहा कि आरोपी के पास साइलोसाइबिन की वाणिज्यिक मात्रा थी. इसलिए एनडीपीएस एक्ट की धारा 37, जो जमानत देने पर रोक लगाती है, इस मामले में लागू नहीं होती.
मैजिक मशरूम (Magic Mushrooms) वे प्राकृतिक मशरूम होते हैं जिनमें साइलोसाइबिन* (Psilocybin) नामक एक साइकोएक्टिव और हेलुसिनोजेनिक पदार्थ पाया जाता है. साइलोसाइबिन एक प्रकार का रसायन है जो शरीर में जाकर साइलोसिन (Psilocin) में बदल जाता है, जिससे मानसिक और इंद्रिय अनुभवों में बदलाव आता है. इसे अक्सर "साइकेडेलिक" (Psychedelic) पदार्थों की कैटेगरी में रखा जाता है.
मैजिक मशरूम का इस्तेमाल करने कई तरह के असर होते हैं. जैसे- रंग अधिक चमकीले और ध्वनियां गहरी या असामान्य लग सकती हैं. गहरी खुशी, चिंता, या भ्रम जैसी भावनाएं महसूस हो सकती हैं. समय धीमा या तेज लग सकता है, और व्यक्ति को अपने आस-पास की चीज़ों का अनुभव अलग तरीके से हो सकता है.
कुछ संस्कृतियों में इन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल किया गया है. आधुनिक समय में इन्हें कभी-कभी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि डिप्रेशन और पीटीएसडी (PTSD) का इलाज. हालांकि ज्यादातर देशों में मैजिक मशरूम का इस्तेमाल, बिक्री, और उत्पादन भी गैरकानूनी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़