पोलार्ड का 'Behind The Stumps' शॉट देखा क्या! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Advertisement
trendingNow12534751

पोलार्ड का 'Behind The Stumps' शॉट देखा क्या! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इंटरनेशनल क्रिकेट और तमाम लीग्स में कई बैट्समैन कई बार ऐसे शॉट्स खेल देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पोलार्ड का 'Behind The Stumps' शॉट देखा क्या! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Pollard Behind the Stumps Shot Video: इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी विस्फोटक पारियों से नाम बनाने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड का एक शॉट काफी सुर्खियों में है. आपने पोलार्ड के लंबे-लंबे छक्के देखे होंगे, लेकिन उन्होंने हाल ही में एक लीग में ऐसा अतरंगी शॉट खेला, जो शायद ही कभी किसी ने खेला हो. इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस भी उनके इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं.

पोलार्ड का अतरंगी शॉट

आबु धाबी टी10 लीग में यूपी नवाब और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच मैच में पोलार्ड का अतरंगी शॉट देखने को मिला. पारी का फाइनल ओवर लेकर आए ओडियन स्मिथ के खिलाफ पोलार्ड ने 'स्टंप के पीछे' जाकर के बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद से बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. स्मिथ ने एक छोटी-सी गेंद फेंकी, इस पर पोलार्ड स्टंप के पीछे गए और उसे बड़ा शॉट लगाने के लिए जोर से बल्ला घुमाया. हालांकि, वह मिस कर गए, जबकि यूपी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने कैच आउट की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने कन्फर्म किया कि गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ है. पोलार्ड का यह शॉट खेलने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

पोलार्ड की टीम को मिली हार

यूपी नवाब ने कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को लगातार तीसरे सीजन में नौ विकेट से आसानी से हरा दिया. पहली पारी में यूपी टीम ने न्यूयॉर्क को 74/6 के बेहद मुश्किल स्कोर पर रोक दिया था, जिसमें बिनुरा फर्नांडो ने 2/10 और टाइमल मिल्स ने 2/11 के साथ योगदान दिया. डेवाल्ड ब्रेविस 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. जवाब में नवाब टीम के कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज ने 21 गेंदों पर 31* रन और आंद्रे फ्लेचर (6 गेंदों पर 18*) के साथ मिलकर एक विकेट के नुकसान पर 6.1 ओवर में मैच जीत लिया. 

Trending news