Shani Dev: अगर कर लेंगे ये उपाय तो शनि कभी नहीं करेंगे परेशान, बुरे प्रकोप से मिल जाएगी मुक्ति
Advertisement
trendingNow12637398

Shani Dev: अगर कर लेंगे ये उपाय तो शनि कभी नहीं करेंगे परेशान, बुरे प्रकोप से मिल जाएगी मुक्ति

How to Please Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को अपनाकर शनि के कुप्रभाव से बचने और जीवन में सुख-समृद्धि पाने के प्रयास किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि शनिवार को क्या करने से शनि देव की कृपा बनी रहती है. 

 

Shani Dev: अगर कर लेंगे ये उपाय तो शनि कभी नहीं करेंगे परेशान, बुरे प्रकोप से मिल जाएगी मुक्ति

Shani Dev: कई लोग पैसे तो कमाते हैं, लेकिन वो पैसे घर में टिकते नहीं हैं. इसके अलावा, कुछ जातकों को किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती और कई जातक आर्थिक समस्याओं का सामना भी करते हैं. इन सभी समस्याओं का कारण शनि ग्रह का कुप्रभाव हो सकता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जिस जातक पर शनि की कुदृष्टि पड़ती है, उसके जीवन में अचानक कई बदलाव आ सकते हैं और उसे विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, आइए जानते हैं.

क्रूर ग्रहों में एक है शनि

शनि को सबसे क्रूर ग्रहों में से एक माना जाता है. हालांकि, शनि कई राशियों के जातकों पर सकारात्मक दृष्टि डालते हैं, जिससे उनके जीवन में शुभ प्रभाव पड़ता है, वहीं कुछ जातकों को शनि का कुप्रभाव भी झेलना पड़ता है. शनि के कुप्रभाव के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव, या शनि के चाल परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली समस्याएं. शनि के कुप्रभाव से जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.

शनि के कुप्रभाव से बचने के उपाय

पीपल के पेड़ की पूजा- यदि आप शनि के कुप्रभाव से परेशान हैं, तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और उसमें जल अर्पित करें. इससे धीरे-धीरे शनि के कुप्रभाव से छुटकारा मिल सकता है.

हनुमान जी की पूजा- शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे शनि की कुदृष्टि से बचाव हो सकता है और जीवन में शांति आएगी.

कुत्ते को रोटी खिलाना- हर शनिवार को रोटी में सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं. यह उपाय शनि के कुप्रभाव से सुरक्षा प्रदान करता है.

भोलेनाथ की पूजा- भगवान भोलेनाथ की पूजा करते समय जल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करें. यह उपाय शनि के कुप्रभाव से बचने में मदद करता है.

शनि देव को सरसों तेल से स्नान कराना- शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव को सरसों के तेल से स्नान कराएं. इस उपाय से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि की कुदृष्टि से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news