Sakat Chauth 2025: कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और विशेष उपाय
Advertisement
trendingNow12602326

Sakat Chauth 2025: कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और विशेष उपाय

Sakat Chauth Vrat Date 2025: पंचांग के अनुसार, माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. जानें, डेट, शुभ मुहूर्त और विशेष उपाय.

Sakat Chauth 2025: कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और विशेष उपाय

Sakat Chauth 2025: सकट चौथ का व्रत संतान की मंगल कामना के लिए रखा जाएगा. माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन संतान की लंबी उम्र की कामना और उत्तम स्वास्थ्य के लिए रखा जाता रहा है. इस दिन माताएं अपने संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय चंद्र देव को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं सकट चौथ के लिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि और उपाय.

कब है सकट चौथ व्रत?

पंचांग के अनुसार, माघ कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि 17 जनवरी को सुबह 4 बजकर 06 मिनट से शुरू होगी. जबकि इस तिथि की समाप्ति 18 जनवरी को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा. इस दिन चंद्रोदय का समय रात 9 बजकर 10 मिनट पर है. 

सकट चौथ 2025 पूजन विधि

सकट चौथ के दिन भगवान गणेश के साथ-साथ चंद्र देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को निर्जला व्रत रखना होता है. रात में चंद्रमा के उदय के बाद, महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करती हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा करती हैं. पूजा के दौरान महिलाएं हवन कुंड में हवन करती हैं और उसके बाद हवन कुंड की परिक्रमा करके चंद्र देव के दर्शन करती हैं.  इस दौरान महिलाएं चंद्र देव और भगवान गणेश से प्रार्थना करती हैं कि उनके बच्चों की आयु लंबी हो और उनके जीवन से सभी कष्ट दूर हों. मान्यता है कि सकट चौथ पर विधिवत पूजन करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

सकट चौथ 2025 उपाय

सकट चौथ पर पूजन के दौरान गणपति के सामने श्रीयंत्र स्थापित करें. इसके साथ ही उस पर दो सुपारी अर्पित करें. पूजन के बाद श्रीयंत्र और सुपारी को किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. मान्यतानुसार, ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याओं का अंत होता है. 

सकट चौथ पर चंद्र देव को अर्घ्य देते वक्त 'ओम् सोम सोमाय नमः' इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है. साथ ही यह उपाय किसी प्रकार के तनाव से राहत पाने के लिए भी खास है.

सकट चौथ के दिन भगवान गणेश को तिल और गुड़ से लड्डूओं का भोग लगाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस उपाय से गणपति प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news