Vastu Direction of Window: कहीं आपके घर में भी तो इस दिशा में नहीं लगी खिड़की? मानसिक अशांति और रोग के सदा रहेंगे शिकार; तुरंत कर लें उपाय
Advertisement
trendingNow12600834

Vastu Direction of Window: कहीं आपके घर में भी तो इस दिशा में नहीं लगी खिड़की? मानसिक अशांति और रोग के सदा रहेंगे शिकार; तुरंत कर लें उपाय

Vastu Direction of Window (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): खिड़की घर मे प्रकाश और हवा के आने-जाने का माध्यम है, साथ ही यह घर की खूबसूरती बढ़ाने में भी भूमिका महत्वपूर्ण रखती है. वास्तु शास्त्र में इसे दूसरे नजरिए से भी देखा गया है. अगर यह साफ है तो हमारा विज़न भी स्पष्ट रहता है. अगर यह गंदी है ,तो इसका नकारात्मक प्रभाव हमारी सोच पर पड़ता है. 

 

Vastu Direction of Window: कहीं आपके घर में भी तो इस दिशा में नहीं लगी खिड़की? मानसिक अशांति और रोग के सदा रहेंगे शिकार; तुरंत कर लें उपाय

Correct Vastu Direction of Window: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने जीवन में कुशलता और सफलता चाहते है, तो खिड़की को नजरअंदाज न करें. तभी इससे होकर आने वाली ऊर्जा का लाभ घर में रहने वालों को मिल सकेगा. खिड़की से केवल हवा या प्रकाश ही नहीं, खुशियां और सौभाग्य भी आते हैं, बशर्ते यह हमेशा अच्छी स्थिति मे रहें. खिड़कियों को हमेशा बेहतर हालत मे रखें, ताकि सकारात्मक ची ऊर्जा का प्रवेश घर मे निरंतर होता रहे.

खिड़की के लिए उपयुक्त दिशा

किसी भी घर मे खिड़की स्वच्छ हवा एवं प्रकाश के उद्देश्य से बनाई जाती है, इसलिए खिड़की बनवाने के लिए घर की उत्तर दिशा का चयन करें. उत्तर दिशा में बनी खिड़की से घर में खुशियां और संपन्नता बनी रखती है, इस दिशा के माध्यम से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बना रहता है.

ढककर रखें इस दिशा में बनी खिड़की

घर में दक्षिण दिशा में बनी खिड़की का प्रयोग कम से कम करें, कोशिश करें कि खिड़की पर पर्दा लटका दे,  जिससे खिड़की ढकी रहें या फिर  खिड़की के पास पौधा लगे. दक्षिण दिशा यम की दिशा है, इसलिए इस दिशा में खिड़कियां बनवाने या बनी हुई खिड़कियों के प्रयोग से बचना चाहिए. इस दिशा में बनी खिड़की का प्रयोग करने से नकारात्मक  ऊर्जा , मानसिक अशांति और रोग में वृद्धि की आशंका रहती है.

विंड चाइम्स का प्रयोग है लाभकारी

अगर खिड़की पश्चिम या उत्तर-पूर्व की ओर खुलती हो, तो यहां विंड चाइम लटकाना अच्छा रहता है, इससे संपन्न एवं बेहतर सामाजिक जीवन की प्राप्ति होती है.

भोजन कक्ष की खिड़की होती है, नुकसानदायक

घर के भोजन कक्ष मे ज्यादा खिड़की होने से डाइनिंग टेबल का वातावरण खराब होने के साथ पारिवारिक वातावरण भी अशांत रहने  की आशंका ज्यादा रहती है, घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव होने की आशंका भी बढ़ जाती है. इसलिए भोजन कक्ष की खिड़की को ज्यादातर बंद रखने का प्रयास करें. 

स्लाइडिंग खिड़की के लिए विशेष उपाय

अगर आपने स्लाइड करने वाली खिड़कियां लगवाईं है, तो इसका आधा हिस्सा ढक कर रखें. यहां विंड चाइम लटकाना लाभप्रद हो सकता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news