करियर की हर एक समस्‍या होगी दूर, झोली भरकर मिलेगा पैसा, बर्थडेट से जानें अपना साप्‍ताहिक राशिफल
Advertisement
trendingNow12627721

करियर की हर एक समस्‍या होगी दूर, झोली भरकर मिलेगा पैसा, बर्थडेट से जानें अपना साप्‍ताहिक राशिफल

Saptahik Ank Rashifal: 3 फरवरी से शुरू हो रहा नया सप्‍ताह कुछ खास जन्‍म तारीख वाले लोगों के जीवन में खुशियों की बरसात करेगा. जानिए फरवरी के पहले हफ्ते का राशिफल.

करियर की हर एक समस्‍या होगी दूर, झोली भरकर मिलेगा पैसा, बर्थडेट से जानें अपना साप्‍ताहिक राशिफल

Weekly Numerology Prediction, Saptahik Ank Jyotish (साप्ताहिक अंक ज्योतिष 3 से 9 फरवरी 2025): साल 2025 का फरवरी महीना शुरू हो चुका है और इसके पहले सप्‍ताह में ही बसंत पंचमी का पड़ना और ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति कई शुभकारी योग बना रही है. 3 फरवरी से 9 फरवरी के बीच लक्ष्‍मी योग, शश योग, मालव्‍य योग, सिद्धि योग आदि बन रहे हैं. अपनी जन्‍मतारीख से जानिए मूलांक 1 से मूलांक 9 तक का साप्‍ताहिक अंक ज्‍योतिष.

यह भी पढ़ें: फरवरी में एकसाथ दहाड़ेंगे शनि और सूर्य! दोनों दुश्‍मन ग्रह देंगे बेहिसाब धन, 5 राशि वालों को मिलेगा राजा जैसा जीवन

साप्ताहिक अंक राशिफल 3 फरवरी से 9 फरवरी

मूलांक 1 - (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
दान-पुण्य करने के अवसर मिलेंगे और इसका पूरा लाभ लें. मानसिक सुकून और खुशी मिलेगी. करियर की बाधाएं दूर होंगी. निजी जीवन बेहतर होगा. अपने दोस्‍तों को नाराज ना करें.

मूलांक 2 - (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
कानूनी मामले में उलझे लोगों को जीत के लिए अभी और इंतजार करना होगा. गुजरते समय के साथ सकारात्‍मकता बढ़ेगी. घर में खुशहाली रहेगी. अपने पार्टनर को समय दें.

यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाएं या 3 को, जान लें पूजा का सबसे सही मुहूर्त

मूलांक 3 - (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अपने गुस्से पर काबू रखें, वरना आपके अपने ही नाराज हो सकते हैं. कुछ निजी मामले सुलझने से राहत भी मिलेगी. जो लोग अपना व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं उन्‍हें अपने बड़ों से सलाह लेकर फैसले करना चाहिए.

मूलांक 4 - (किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

करियर की बाधाएं दूर होंगी और आप दिनों-दिन तरक्‍की करेंगे. अपनी जिम्‍मेदारियां समय से पूरी करें. घर पर भी समय दें वरना परिवार में माहौल बिगड़ सकता है. खर्च पर काबू रखें.

मूलांक 5 -  (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने की बजाय सही समय और मौके का इंतजार करें. करियर के लिए समय अच्‍छा है. आप नई योजनाओं पर काम करेंगे.

मूलांक 6 - (किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
आपके मकान मालिक, पड़ोसियों, सहकर्मियों से रिश्‍ते बेहतर होंगे. जीत-हार को छोड़कर जीवन को नए नजरिए से देखेंगे तो ज्‍यादा खुश और सफल रहेंगे. रिश्‍तों को समय दें.

मूलांक 7 - (किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग)
यह सप्‍ताह चुनौतीपूर्ण रह सकता है लेकिन आप शांति से सारे मामलों से निपट लेंगे. जीवन में रोमांस रहेगा. आपके विचार और काम दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं. ईमानदारी आपको सफलता की राह पर ले जाएगी.

मूलांक 8 - (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
आप खुद को कई मामलों में उलझा हुआ पाएंगे. किसी गलतफहमी के चलते समस्‍या हो सकती है. कामकाज अच्‍छा चलेगा. यदि आप सकारात्‍मक रहेंगे तो जीवन में बेहतरी आएगी.

मूलांक 9 - (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
इस सप्ताह आपके जीवन के सभी पहलुओं में कुछ न कुछ बदलाव हो सकता है. इससे आपको अपनी प्राथमिकताएं भी बदलनी पड़ेंगी. अपने काम समय पर पूरा करना ही बेहतर रहेगा.

Trending news