Vastu Tips: घर के मेन गेट पर गणपति की मूर्ति लगाना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Advertisement
trendingNow12356069

Vastu Tips: घर के मेन गेट पर गणपति की मूर्ति लगाना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Ganesh Pratima on Main Gate: क्या घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की प्रतिमा शुभ होता है या अशुभ? यह सवाल अक्सर हम सबको परेशान करता है लेकिन क्या आपको इसका सही जवाब मालूम है. 

 

Vastu Tips: घर के मेन गेट पर गणपति की मूर्ति लगाना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Vastu Tips For Ganesh Pratima on Main Gate: भगवान गणेश को सनातन संस्कृति में प्रथम आराध्य माना गया है. जब भी शुभ- मांगलिक कार्य होता है तो सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा की जाती है. कहते हैं कि भगवान गणेश अगर किसी से प्रसन्न हो जाएं तो उसके वारे- न्यारे होते देर नहीं लगती है. गणेश जी के आशीर्वाद से न केवल जीवन में धन का प्रवाह बढ़ जाता है बल्कि सेहत भी अच्छी हो जाती है. यही वजह है कि हर व्यक्ति गणपति का आशीर्वाद पाने के लिए जतन करता रहता है. इसके लिए कई लोग घर के मुख्य द्वार पर गणपति की प्रतिमा लगवाते हैं. लेकिन क्या यह शास्त्र सम्मत सही है या ऐसा करके आप अपना नुकसान तो नहीं करते. 

क्या मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा लगाना सही है?

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा को लगाने में कुछ भी बुराई नहीं है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भगवान गणेश का मुख बाहर की ओर नहीं बल्कि घर के अंदर की ओर हो, जिससे उनका आशीर्वाद परिवार पर बरसता रहे.

प्रतिमा लगाते वक्त रखें दिशा का ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की प्रतिमा लगाते वक्त मेन गेट की दिशा पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका मेन पूर्व या पश्चिम दिशा में हो तो वहां पर गणेश जी की प्रतिमा भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से परिवार को अनेक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं. वहीं जिन घरों के मुख्य द्वार उत्तर या दक्षिण दिशा में हों, तो उनके लिए गणपति को विराजमान करना शुभ रहता है.

इस तरह की सूंड वाली प्रतिमा न खरीदें

वास्तुविदों के मुताबिक भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदते वक्त उनकी सूंड पर खास ध्यान दें. अगर आप घर के अंदर मंदिर में विराजमान करने के लिए गणपति की प्रतिमा खरीद रहे हैं तो दाहिनी ओर मुड़ी हुई सूंड वाली ही खरीदें. जबकि मेन गेट पर विराजमान करने के लिए बायीं ओर मुड़ी हुई सूंड वाली प्रतिमा खरीदनी चाहिए. 

गणेश जी के कैसे रंग वाली प्रतिमा खरीदें?

घर के मुख्य द्वार पर विराजमान करने के लिए केसरिया रंग वाली गणेश प्रतिमा को स्थापित करना बहुत शुभ माना जाता है. यह उनका प्रिय रंग है और इसे लगाकर वे बहुत खुशी महसूस करते हैं. उनकी प्रतिमा में उनका प्रिय वाहन मूषक और हाथ में मोदक यानी लड्डू भी होने चाहिए. इस तरह की प्रतिमा लगाने से आपका भाग्य दिनोंदिन चमक सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news