Vivah Ke Upay: विवाह तय होने में आ रहीं रुकावटें दूर करने के लिए कुछ उपाय करने के बारे में बताया जाता है. आइए जानते हैं कौन किन उपायों को करके इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
Trending Photos
Vivah Ke Upay: हिंदू धर्म में विवाह का बहुत महत्व है. यह जीवन का एक ऐसा मोड़ होता है जहां से व्यक्ति का सबकुछ बदल जाता है. व्यक्ति के सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में विवाह का महत्वपूर्ण योगदान होता है लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी कुछ लोगों का शीघ्र विवाह नहीं हो पाता है. वहीं कुछ लोगों के विवाह में अनेक बाधाएं आती हैं. ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए कुछ ज्योतिष उपाय करने की सलाह दी जाती है.
विवाह की कामना पूरी हो सकती है
साल 2025 में विवाह के कई मुहूर्त है लेकिन आपके विवाह तय होने का रास्ता अब भी नहीं खुल पा रहा है तो आपको विवाह से जुड़ी कुछ उपाय आजमाने चाहिए. ताकि जल्द ही विवाह की कामना पूरी हो सके. वहीं, जिन लोगों के विवाह में रुकावटें खत्म नहीं हो रही है उनको भी अपने ज्योतिषाचार्य से परामर्श लेकर कुछ उपाय आजमाने चाहिए. आइए जानते हैं शीघ्र विवाह के ये उपाय क्या हो सकते हैं...
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
शिव-पार्वती की पूजा का उपाय - विवाह में देरी या बार बार रुकावट आने की समस्या को दूर करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से किए जाएं तो शीघ्र विवाह का आशीर्वाद मिल सकेगा.
शिवलिंग पर दूध अर्पण- शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध अर्पित करें, इससे भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और विवाह का आशीर्वाद देते हैं.
श्वेतार्क के पौधे का उपाय- श्वेतार्क पौधा भगवान गणेश को अतिप्रिय है. इसके फूल शिव जी को अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है. ऐसे में अगर शीघ्र विवाह की इच्छा है बहुत कोशिशों के बाद भी विवाह नहीं हो पा रहा तो सोमवार को श्वेतार्क के फूल व उसके पत्तों पर 'राम' लिखे और भोलेबाबा को अर्पित कर दें. विवाह के योग मजबूत हो सकेंगे.
हनुमान जी की पूजा कर पाएं विवाह का आशीर्वाद- विवाह में अगर मांगलिक दोष है और यह विवाह में देरी करवा रहा है तो मंगलवार के दिन पूरे विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करने के बारे में बताया जाता है. ऐसा करने से मंगल दोष का असर कम होता है और विवाह के योग मजबूत होते हैं.
गाय को आटे के पेड़े खिलाएं: अगर विवाह में बाधाएं आ रही हैं या रिश्ते टूटने की कगार पर है तो गुरुवार को आटे में हल्दी मिलाकर पेड़े बनाएं और गाय को खुद जाकर खिलाएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
और पढ़ें- Garud Puran: पैसे लूटकर मौज करने वाले लुटेरों को मिलती है भयानक सजा, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण