इंजेक्शन के लिए पैसे जुटाती रही बेटी, कैंसर पेशेंट पिता की सांसें उखड़ गईं! घिर गई कांग्रेस सरकार
Advertisement
trendingNow12607103

इंजेक्शन के लिए पैसे जुटाती रही बेटी, कैंसर पेशेंट पिता की सांसें उखड़ गईं! घिर गई कांग्रेस सरकार

Himachal Cancer Patient Died: जरा सोचिए उस बेटी पर क्या गुजर रही होगी जिसके कैंसर पेशेंट पिता की 50 हजार रुपये के इंजेक्शन के कारण मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश सरकार की स्कीम का कार्ड उसके पास था लेकिन क्या हुआ कि मरीज को इंजेक्शन नहीं मिला. अब बेटी ने वीडियो जारी कर इंसाफ मांगा है.

इंजेक्शन के लिए पैसे जुटाती रही बेटी, कैंसर पेशेंट पिता की सांसें उखड़ गईं! घिर गई कांग्रेस सरकार

हिमाचल प्रदेश की एक बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. इस वीडियो में जाह्नवी शर्मा ने कैंसर पेशेंट अपने पिता की मौत के मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, 'मैं 21 साल की हूं. मेरे पापा एक साल से कैंसर पेशेंट थे. उनका इलाज IGMC शिमला से हो रहा था. हमें 11 नवंबर को बुलाया गया था कीमोथेरेपी के लिए. हम लोग जब गए तो बोला गया कि आपको इंजेक्शन नहीं मिलेगा, वो उपलब्ध नहीं है. हिमकेयर कार्ड वालों ने पेमेंट नहीं की है.'

कार्ड था लेकिन...

इस वीडियो के बाद कांग्रेस सरकार की 'हिमकेयर योजना' सवालों के घेरे में है. इस योजना के तहत जहां लोगों को 5 लाख लाख रुपये का इलाज मिलना चाहिए, वहां महज 50 हजार रुपये का इंजेक्शन नहीं मिलने से कैंसर से जूझ रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस्तीफा मांगा है.

मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा ने वीडियो संदेश में बताया कि अस्पताल में कीमोथेरेपी के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये थी. मृतक की बेटी ने कहा कि उनके पास हिमकेयर कार्ड था लेकिन, अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कार्ड में पैसे नहीं हैं और इसलिए इंजेक्शन नहीं दे सकते हैं. अस्पताल ने कहा कि आप अपने पैसे से इंजेक्शन खरीद लीजिए, लेक‍िन हमारे पास उतने पैसे नहीं थे. हालांकि, जैसे-तैसे हमने पैसे जुटाने शुरू किए और जब तक पैसे का इंतजाम हुआ, मेरे पापा गुजर गए.

मृतक की बेटी ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत हमें इंजेक्शन नहीं मिल रहा था, तो हमने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल किया. लेकिन, हमें वहां से किसी भी तरह से कोई मदद नहीं मिली. परिवार में पिता ही एकमात्र कमाने वाले थे. मां भी बीमार रहती हैं. परिवार में छोटा भाई है. पिता के जाने से हमारी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. मैंने हिमकेयर कार्ड के लिए पूरा प्रीमियम जमा क‍िया था लेकिन, इंजेक्शन नहीं मिलने से पिता की मौत हुई. इसके पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा क‍ि सभी को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने के लिए हमारी सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की थी लेकिन, कांग्रेस ने इस योजना को खत्म करने का काम किया. प्रदेश की एक बेटी ने अपनी समस्या को सामने रखा है. विपक्ष ने कहा है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है यहां स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हो गई है. सीएम को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news